
कैसे ‘माधुरी भाभी’ को मिला ‘मिर्जापुर’ में काम?
कैसे 'माधुरी भाभी' को मिला 'मिर्जापुर' में काम?
प्राइम वीडियो का फेमस शो ‘मिर्जापुर’ चर्चा में बना हुआ है. ‘मिर्जापुर’ का सीजन 3 हाल ही में रिलीज हुआ है. शो के नए सीजन को मिक्स रिव्यू मिले हैं. इसमें माधुरी भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ईशा तलवार ने फैंस के बीच पहचान बनाई है. ईशा के किरदार को इस सीजन में काफी कुछ करते देखा गया. अब एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि शो में काम करने का मौका आखिर उन्हें कैसे मिला था.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!कैसे ईशा को मिला मिर्जापुर में काम?
बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में ईशा तलवार ने बताया, ‘मैं कोई बड़ी एक्टर तो थी नहीं अप्रोच तो मतलब, तो ऑडिशन के लिए बुलाया गया था. आराम नगर की गलियों में मुझे बुलाया गया था. जहां आप जानते हैं कितनी साफ-सुथरी हैं वो गलियां. आराम नगर बिल्कुल भी ग्लैमरस नहीं हैं. मुझे लगता है मैं मुंबई सिटी में सबसे ज्यादा ऑडिशन देने का रिकॉर्ड रखती हूं. मैं दिन के 6 ऑडिशन देती थी. तो मुझे कॉल आया उसी में कि आ जाइए एक शो है मिर्जापुर उसके लिए आपको ऑडिशन देना है.’

