टेक-ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ईको के बेस वेरिएंट के लिए कितनी EMI देनी होगी, जानें पूरी डिटेल

नई दिल्‍ली। देश की प्रमुख वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से Eeco को ऑफर किया जाता है। हर महीने बड़ी संख्‍या में लोग इस कार को खरीदते हैं। अगर आप भी इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो एक लाख रुपये की Down Payment करने के बाद हर महीने कितने रुपये की EMI देकर इसे घर लाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Maruti Eeco Price
मारुति की ओर से Eeco के बेस वेरिएंट को 5.32 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। इसे दिल्‍ली में खरीदने पर ऑन रोड कीमत 5.95 लाख रुपये हो जाती है। इस कीमत में 5.32 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत के अलावा 22080 रुपये आरटीओ और 35605 रुपये का इंश्‍योरेंस और 5485 रुपये फास्‍टैग, स्‍मार्ट कार्ड और एमसीडी चार्जेज भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- सब 4 मीटर सेगमेंट की गाड़ी को November 2024 में है घर लाना, जान लें किस पर करना होगा कितना इंतजार
एक लाख रुपये Down Payment के बाद कितनी EMI
अगर इस गाड़ी के पेट्रोल इंजन वाले बेस वेरिएंट को आप खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्‍स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में एक लाख रुपये की डाउन पमेंट करने के बाद आपको करीब 4.95 लाख रुपये की राशि को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको नौ फीसदी ब्‍याज के साथ सात साल के लिए 4.95 लाख रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने सिर्फ 7967 रुपये हर महीने की EMI आपको अगले सात साल के लिए देनी होगी।
कितनी महंगी पड़ेगी कार
अगर आप नौ फीसदी की ब्‍याज दर के साथ सात साल के लिए 4.95 लाख रुपये का बैंक से Car Loan लेते हैं, तो आपको सात साल तक 7967 रुपये की EMI हर महीने देनी होगी। ऐसे में सात साल में आप Eeco के लिए करीब 1.74 लाख रुपये बतौर ब्‍याज देंगे। जिसके बाद आप कार की कुल कीमत एक्‍स शोरूम, ऑन रोड और ब्‍याज मिलाकर करीब 7.69 लाख रुपये देंगे।
किनसे होगा मुकाबला
मारुति सुजुकी ओर से ईको को वैन के साथ ही सात सीटों के विकल्‍प वाली गाड़ी के तौर पर लाया जाता है। इसे बेहद कम कीमत पर ऑफर किया जाता है। ऐसे में इसका सीधा मुकाबला किसी गाड़ी के साथ नहीं होता। लेकिन सात सीटों वाली गाड़ी और कीमत के मामले में Renualt Kiger MPV से इसे चुनौती मिलती है।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
समर ट्रैवल की तैयारी? ये चीजें पैक करना न भूलें फीचर्स की जंग: Infinix NOTE 50x 5G या Vivo Y19 5G — किसे खरीदें? कटरीना कैफ का शादी और फेस्टिव सीजन के लिए एकदम परफेक्ट Samsung Galaxy का दमदार फीचर्स और शानदार कीमत पर लॉन्च, जाने कौन सा फ़ोन