RADA
लाइफ स्टाइल

घर पर ऐसे करें शहद की शुद्धता की पहचान,आइए जानते है आसान तरीका

नई दिल्ली। स्वाद में मीठा शहद शरीर के लिए जहर का काम कर सकता है। जी हां, आज की बढ़ती डिमांड में कई कंपनियां इसमें बड़े पैमाने पर मिलावट कर रही हैं। नकली और असली शहद देखने में तो एक जैसे ही लगते हैं, लेकिन फिर भी दोनों में फर्क करना ज्यादा मुश्किल नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आसानी से शहद की शुद्धता की जांच की जा सकती है। आइए जानें।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ये खबर भी पढ़ें : न्यूट्रीफेस्ट प्राेग्राम का जबलपुर में हुआ भव्य आयाेजन, विजेताओं को मिले आकर्षक इनाम

शहद की शुद्धता का पता लगाने के घरेलू तरीके

  • पानी में घोलकर करें जांच
  • एक गिलास पानी लें और उसमें थोड़ा सा शहद डालें।
  • अगर शहद असली है, तो यह पानी में धीरे-धीरे घुलेगा और एक मोटा घोल बनाएगा।
  • अगर शहद नकली है, तो यह पानी में तुरंत घुल जाएगा और कोई गाढ़ापन नहीं दिखेगा।
  • आग से लगाएं पता

ये खबर भी पढ़ें : तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाते हुए बोले पीएम मोदी’जल्द पटरी पर दौड़ेगी वंदे भारत मेट्रो, वंदे भारत स्लीपर*

  • एक चम्मच में थोड़ा सा शहद लें और उसे आग पर रखें।
  • अगर शहद असली है, तो यह जलने के बजाय धीरे-धीरे कैरेमलाइज्ड होगा और एक फोम बनाएगा।
  • अगर शहद नकली है, तो यह जल जाएगा और काला हो जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : ग्रीन टी में दालचीनी और घी मिलाकर पीने के  फायदे जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

अखबार से करें टेस्ट

  • एक अखबार पर थोड़ा सा शहद डालें।
  • अगर शहद असली है, तो यह अखबार को नहीं गीला करेगा और धीरे-धीरे सूख जाएगा।
  • अगर शहद नकली है, तो यह अखबार को गीला कर देगा और उसमें दाग लगा देगा।
  • आयोडीन से करें पहचान
  • एक चम्मच शहद में कुछ बूंदें आयोडीन डालें।
  • अगर शहद असली है, तो रंग में कोई बदलाव नहीं आएगा।
  • अगर शहद नकली है, तो रंग नीला या बैंगनी हो जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : इंदौर में बनी दवाइयाँ 20 देशों तक होती हैं निर्यात

ये तरीका भी है कारगर

  • एक गिलास पानी में एक चम्मच शहद डालें।
  • अगर शहद असली है, तो यह पानी में डूब जाएगा और नीचे जाकर एक परत बना लेगा।
  • अगर शहद नकली है, तो यह पानी में तैरता रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें : घरेलू सर्राफा बाजार में गिरावट से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी फीकी पड़ी चमक, जानें आज का रेट

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका