टेक-ऑटोमोबाइल

मोटरसाइकिल की चेन को कैसे करें लुब्रिकेंट? आइए जानते हैं सही तरीका

नई दिल्ली। बाइक राइडर अक्सर कुछ चीजों से परेशान रहते हैं। बाइक राइड करने के दौरान मोटरसाइकिल में कोई दिक्कत आ जाए तो सफर का मजा खराब हो जाता है। जिसकी वजह से राइडिंग के दौरान बाइक के हर पार्ट को ठीक रखना जरूरी होता है। बाइक चलाने वाले काफी लोग ये नहीं जानते हैं कि बाइक की चेन को किस तरह से साफ सकते हैं। साथ ही चेन को किस तरह लुब्रिकेंट कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।

ये खबर भी पढ़ें : राज्यपाल डेका ने नक्सली हिंसा में घायल जवानों को ईलाज के लिए आर्थिक सहायता दी

बाइक की चेन लुब्रिकेंट क्यों करें?

बाइक की चेन को लुब्रिकेंट करने से चेन और स्पोकेट के बीच घिसाव कम होता है। इस घिसाव के कम होने से चेन की स्थिति अच्छी बनी रहती है और उसके टूटने का डर भी नहीं रहता है। अगर आप अपनी बाइक की चेन को सही से लुब्रिकेंट करते हैं तो चेन में निम्न मदद मिलती है।

ये खबर भी पढ़ें : आईसीसी बॉलिंग टेस्ट रैंकिंग में बुमराह नंबर वन बने

  • पावर लॉस कम होता है।
  • जंग की समस्या नहीं होती।
  • शोर के स्तर को कम करती है।
  • इससे चेन की लाइफ बढ़ती है।

ये खबर भी पढ़ें : SSC CHSL Tier 2 Answer Key 2024: ssc.gov.in पर डाउनलोड करें सीएचएसएल टियर एग्जाम आंसर-

सही चेन लुब्रिकेंट कैसे चुनें?

बाइक के लिए खास तौर पर डिजाइन की गई हाई क्वालिटी वाले चेन लुब्रिकेंट का चुनाव करें। यह आपकी बाइक के इंजन के जरिए उत्पन्न हाई टेंपरेचर और तनाव को झेलने के लिए तैयार किए गए हैं। इसके अलावा, चेन लुब्रिकेशन अनुशंसाओं के लिए मोटरसाइकिल के मालिक के मैनुअल को भी देख सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : 16 से कम उम्र  के बच्चे अब नहीं चला पाएंगे सोशल मीडिया, जानें किस देश में पारित हुआ विधेयक

चेन लुब्रिकेंट का सही तरीका

  • चेन को लुब्रिकेंट करने से पहले उसपर लगे गंदगी, मैल और पुराने ल्यूब को हटाने के लिए मुलायम ब्रश या चेन क्लीनर के चेन को क्लीन करें। इसे चेन से क्लीन करने के लिए आप चेन क्लीनर और डिग्रीजर का इस्तेमाल करें।
  • चेन ल्यूब को चेन पर स्प्रे करें। ध्यान रहे कि यह पूरी लंबाई के कवर करें। सभी चेन लिंक और रोलर्स पर लुब्रिकेंट की एक पतली परत को लगाएं। साथ यह भी देखें कि मोटरसालिक के लिए जिस ल्यूब का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है, उसी का यूज करें।

ये खबर भी पढ़ें : सुषमाके स्नेहिल सृजन- शीत ऋतु – Pratidin Rajdhani

  • जब बाइक की चेन पर ल्यूब को लगा लें तो उसे क्लीन करने के लिए एक साफ कपड़े का इस्तेमाल करें।
  • ल्यूब को चेन के अंदर तक लगाएँ। साथ ही ल्यूब को चेन के लिंक और रोलर्स में घुसने के लिए कुछ मिनट तक लगा रहने दें।
  • ल्यूब लगाने के बाद उसके एक्स्ट्रा चिकनाहट को दूर करने के लिए भी आपको साफ कपड़े का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • ल्यूब लगाने के बाद और उसके एक्स्ट्रा चिकनाहट को दूर करने के बाद भी दोबारा एक बार फिर से जरूर चेक करें कि सही से लूब्रिकेशन हुआ है या फिर नहीं।

ये खबर भी पढ़ें : चांदी के पायल के एंसे सुंदर डिज़ाइन जो बच्चो को लगेंगे बेहद सुंदर – Pratidin Rajdhani

चेन लुब्रिकेंट के दौरान ध्यान में रखने वाली बातें

  • बाइक की चेन को नियमित रूप रूप से चिकनाई युक्त रखने की कोशिश करें।
  • हमेशा 300-500 किलोमीटर तक बाइक चलाने के बाद चेन लूब्रिकेंट जरूर करें।
  • चेन में ज्यादा चिकनाई बनने न दें, इससे गंदगी और मैल ज्यादा इकट्ठा होती है।
  • बाइक के इंजन के लिए उपयुक्त टेंपरेचर वाले चेन लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करें।
  • चेन लुब्रिकेंट करने से पहले बाइक के मैनुअल को जरूर एक बार चेक करें।

ये खबर भी पढ़ें : ICSE, ISC Exam Date Sheet 2025: cisce.org पर जारी हुआ एग्जाम शेड्यूल

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Honda की Bikes और Scooters पर बंपर ऑफर – जानें पूरी डिटेल अनार जूस सेहत ही नहीं, त्वचा को भी बनाए खूबसूरत नए UPI नियम लागू : UPI से पेमेंट फेल हो तो करें ये काम LSG vs PBKS Match Highlights 2025 – पंजाब की धमाकेदार जीत