
WhatsApp वीडियो कॉल पर लो लाइट मोड का इस्तेमाल ऐसे करें
नई दिल्ली। WhatsApp नए-नए फीचर्स लॉन्च करके अपने यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करता रहता है। ये फीचर्स न केवल इनोवेटिव होते हैं बल्कि प्रैक्टिकल भी होते हैं। डार्क मोड से लेकर इंस्टैंट पेमेंट और ऑग्मेंटेड रियलिटी इफेक्ट्स तक, WhatsApp यूजर सेटिस्फैक्शन के गेम में आगे रहने के लिए लगातार काम कर रहा है। कंपनी अपने बड़े यूजर बेस की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए लगातार काम करता रहता है।

ये खबर भी पढ़ें : 5 हजार मैं घूम सकते है ये 7 जगहें – Pratidin Rajdhani
इसी क्रम में पिछले साल अक्टूबर 2024 में, मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म ने लो-लाइट वीडियो कॉलिंग मोड लॉन्च किया था। इस फीचर के जरिए यूजर्स वीडियो कॉल्स के दौरान फिल्टर अप्लाई कर सकते हैं और अपने बैकग्राउंड को कस्टमाइज भी कर सकते हैं। यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने पर लगातार फोकस के साथ, इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने इनोवेशन और यूजर सेटिस्फैक्शन के प्रति अपने कमिटमेंट को लगातार दिखाया है। फिलहाल हम यहां जानेंगे कि लो-लाइट वीडियो कॉलिंग मोड का इस्तेमाल कैसे किया जाता है और प्लेटफॉर्म पर डेली इंटरैक्शन में इसका क्या महत्व है।
ये खबर भी पढ़ें : धन प्राप्ति के लिए कौन-से तेल का दीपक जलाना चाहिए? – Pratidin Rajdhani
WhatsApp लो-लाइट वीडियो कॉलिंग मोड
जैसा कि नाम से पता चलता है, WhatsApp का लो-लाइट वीडियो कॉलिंग मोड यूजर्स के वीडियो कॉल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। ये फीचर यूजर्स को कम रोशनी में बेहतरीन वीडियो क्वालिटी ऑफर करता है। इस फीचर के जरिए WhatsApp यूजर्स रात में या कम रोशनी में भी WhatsApp वीडियो कॉल कर सकते हैं। ये फीचर एंड्रॉइड और iOS यूजर्स दोनों के लिए मौजूद है।
ये खबर भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का एलान
WhatsApp वीडियो कॉल पर लो लाइट मोड का इस्तेमाल ऐसे करें
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर WhatsApp ओपन करें।
- इसके बाद अपने किसी भी फ्रेंड को वीडियो कॉल करें।
- वीडियो कॉल के दौरान लो-लाइट वीडियो कॉलिंग मोड का इस्तेमाल करने के लिए, आपको अपना वीडियो फीड फुल-स्क्रीन करना होगा।
ये खबर भी पढ़ें : WhatsApp वीडियो कॉल पर लो लाइट मोड का इस्तेमाल ऐसे करें
- इसके बाद टॉप कॉर्नर पर एक बल्ब आइकन दिखाई देगा, उस पर टैप करें।
- जैसे ही आप इस आइकन पर टैप करेंगे, आपकी वीडियो क्वालिटी कम रोशनी में भी शाइन करेगी।
ये खबर भी पढ़ें : WhatsApp Features: वॉट्सएप के इन नए फीचर्स के बारे में नहीं सुना , जरूर चेक करें
इस तरह, आप WhatsApp वीडियो कॉल के दौरान लो-लाइट वीडियो कॉलिंग मोड को ऑन करके अपनी वीडियो क्वालिटी को बेहतर बना सकते हैं। WhatsApp का ये फीचर आपको कम रोशनी वाली जगहों पर काफी मदद कर सकता है। अगर आप रात में कमरे में सोए हैं और लाइट ऑन न हो और किसी को वीडियो कॉल करना हो तब भी ये फीचर आपकी मदद करेगा।
ये खबर भी पढ़ें : TVS Jupiter CNG: पहला CNG स्कूटर, माइलेज जान कर हो जायेंगे हेरान
4 Comments