लाइफ स्टाइल

सर्दियों में फायदेमंद है रोजाना आंवला खाना , 5 वजहों से आप भी करें इसे डाइट में शामिल

नई दिल्ली। भारतीय खानपान में कई ऐसी चीजें डाइट में शामिल की जाती हैं, जो सेहत को दुरुस्त करने के साथ ही स्वाद का भी ख्याल रखती हैं। आंवला इन्हीं में से एक है, जो आमतौर पर सर्दियों में काफी पसंद किया जाता है। आंवला, जिसे इंडियन गूसबेरी भी कहा जाता है, एक विंटर सुपरफूड है।
यह कई सारे पोषक तत्वों से भरपूर होती है, जिसे डाइट में शामिल करने से न सिर्फ फायदे होते हैं, बल्कि कई समस्याओं से छुटकारा भी मिलता है। इसमें मौजूद विटामिन-सी कई तरह से सेहत को फायदा पहुंचाता है। इतना ही नहीं इससे स्किन और बालों को भी काफी फायदा मिलता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे आंवला खाने के कुछ ऐसे फायदों के बारे में, जिसे जानने के बाद आप यकीनन डाइट में इसे शामिल कर लेंगे।

कोलेस्ट्रॉल लेवल में सुधार करें

अगर आप रोजाना आंवले को अपनी डाइट में शामिल करते हैं, तो इससे कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। रोजाना खाने एक-दो आंवले से कोलेस्ट्रॉल लेवल को काफी कम किया जा सकता है। साथ ही हार्ट डिजीज और स्ट्रोक का खतरा भी कम होता है।

पाचन स्वास्थ्य बेहतर बनाए

सर्दियों के दौरान कई लोगों को अपच या कब्ज जैसे पाचन संबंधी समस्या से जूझना पड़ता है। इस मौसम में ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि ठंड के मौसम में हम हैवी और गर्म खाना खाते हैं। आंवला पाचन को बढ़ावा देने और आंत के स्वास्थ्य में सुधार करके आपकी सहायता करता है।

वेट मैनेजमेंट

सर्दी का मौसम खानपान के लिहाज से काफी अच्छा माना जाता है। इस मौसम में न सिर्फ भूख ज्यादा लगती है, बल्कि खाने में कई सारे विकल्प मिलते हैं। इसकी वजह से इस दौरान वजन बढ़ना एक आम समस्या होती है। ऐसे में आंवला आपके वेट को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है।

इम्युनिटी बढ़ाए

आंवला विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो आपके पूरे इम्यून सिस्टम को बढ़ावा देता है और सीजनल इन्फेक्शन जैसे सर्दी-खांसी आदि से लड़ने में मदद करता है। साथ ही यह आपको अंदर से डिटॉक्स करने में भी मदद करता है।

स्किन को हेल्दी बनाने में मददगार

सेहत के साथ-साथ आंवला त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। खासकर सर्दियों के दौरान जब सर्द हवाओं की वजह से स्किन ड्राई हो जाती है। आंवले में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट खून को साफ करते हैं और दाग-धब्बे से छुटकारा दिलाकर स्किन को हेल्दी बनाते हैं।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
सलमान खान की नेट वर्थ और जीवन की शानदार बातें प्यार में ये गलतियां बना सकती हैं ब्रेकअप की वजह Ola Roadster X: पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च Realme P3 Pro 5G: दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च