करण जौहर की फिल्म में उम्रदराज व्यक्ति से इश्क लड़ाती दिखेंगी फातिमा
नई दिल्ली। रियल लाइफ हो या रील, जोड़ियां बनाने में करण जौहर का जवाब नहीं। पहले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी उन्होंने पर्दे पर और असल जिंदगी में बनाई, अब वह एक फ्रेश जोड़ी के साथ आ रहे हैं डिजिटल प्लेटफार्म के लिए बनने वाली अपनी नई फिल्म में। उनका प्रोडक्शन हाउस धर्मैटिक एंटरटेनमेंट अब एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बना रहा है, जिसमें आर माधवन और फातिमा सना शेख की जोड़ी बनेगी।
ये खबर भी पढ़ें : नवरात्रि व्रत के दौरान इन बातों का ध्यान रखें – Pratidin Rajdhani
सूत्रों के अनुसार यह फिल्म एक अजीबोगरीब प्रेम कहानी होगी, जो एक उम्रदराज पुरुष और एक युवा महिला के इर्द-गिर्द घूमेगी। फिल्म का निर्देशन विवेक सोनी करेंगे, जो इससे पहले मीनाक्षी सुंदरेश्वर फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं। ब्रोकन बट ब्यूटीफुल और द फेम गेम वेब सीरीज की लेखिका राधिका आनंद और शोटाइम शो के लेखक जहान हांडा ने इस फिल्म की कहानी को लिखा है।
ये खबर भी पढ़ें : विश्व बैंक को कार्बन बेचने से नेपाल को मिलेंगे 1600 करोड़
दोनों ने माधवन को काफी समय बाद अपने लेखन से रोमांटिक छवि में लौटने का मौका दिया है। अक्टूबर के अंत तक फिल्म की शूटिंग आरंभ हो सकती है।
ये खबर भी पढ़ें : गोली की तरह चलेगा दिमाग अगर देख ली यह फिल्में – Pratidin Rajdhani
इस फिल्म को लेकर करण की बात नेटफ्लिक्स से चल रही है। अगर उनसे बात बनती है, तो इस साल करण का यह तीसरा प्रोजेक्ट होगा, जो नेटफ्लिक्स के लिए बनेगा। इससे पहले कोंकणा सेन शर्मा और प्रतिभा रांटा की फिल्म और एयरलाइन थीम पर बन रहा करण के शो के लिए पहले से ही नेटफ्लिक्स हरी झंड़ी दिखा चुका है।
ये खबर भी पढ़ें : गोली की तरह चलेगा दिमाग अगर देख ली यह फिल्में – Pratidin Rajdhani