
रायपुर नगर निगम में महापौर मीनल बौबे की अध्यक्षता में एमआईसी बैठक में 22 एजेण्डो पर चर्चा कर एजेडावार निर्देश दिये गये
एमआईसी द्वारा 1 नवंबर 2004 से 1 अगस्त 2025 के बीच नियुक्त रायपुर नगर निगम के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना जीपीएफ में शामिल करने का प्रस्ताव पारित
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रायपुर शहर की सफाई व्यवस्था सुधारना पहली प्राथमिकता, इंदौर की स्वच्छता जागरूकता गतिविधियों को नगर निगम रायपुर में लागू करने 15 वें वित्त आयोग में 20 विभिन्न कार्यों को करने वार्ड जोनल एक्शन प्लान के अनुमोदन, छुईया तालाब हीरापुर के सौंदर्यीकरण, टाउन हॉल बुकिंग व्यवस्था, नामांतरण शुल्क, घरना रैली जुलुस पंडाल की अनुमति हेतु आयोजन शुल्क, निगम अधिकारियों, कर्मचारियों को चिकित्सा प्रतिपूर्ति व्यय राशि स्वीकृति सहित अनेक निर्देश एमआईसी ने दिये
रायपुर आज रायपुर नगर पालिक निगम में मेयर इन काउंसिल एमआईसी की बैठक महापौर मीनल चौबे की अध्यक्षता, आयुक्त विश्वदीप, एमआईसी सदस्य दीपक जायसवाल, डॉ अनामिका सिंह, मनोज वर्मा, अवतार भारती बागल, संतोष सीमा साहू, गायत्री सुनील चंद्राकर, सुमन अशोक पाण्डेय, महेन्द्र खोडियार खेमकुमार सेन, सरिता आकाश दुबे, संजना सतोष डिवाल, अमर गिदवानी, नंदकिशोर साहू, भोला राम साहू, अपर आयुक्तगण, उपायुक्तगण, मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंतागण, नगर निवेशक, स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यपालन अभियंतागण, जोन कमिश्नरगण, विभागो के प्रभारी अधिकारीगण की उपस्थिति में हुई। एमआईसी की बैठक में निर्धारित 22 एजेण्डों पर एजेण्डावार विचार कर आवश्यक निर्देश दिये गये।
महापौर मीनल चौबे की अध्यक्षता में वित्त लेखा एवं अकेक्षण विभाग के विभागीय प्रस्ताव के अनुसार छ.ग. शासन वित्त एवं योजना विभाग मंत्रालय के पत्र दिनांक 11 मई 2022 के अनुसार 1 नवंबर 2004 से प्रभावशील पुरानी पेशन योजना लागू करने के निर्णय पर नगर निगम रायपुर कर्मचारी अधिकारी एकता संघ द्वारा नगर निगम आयुक्त को प्रेषित पत्र दिनांक 21 मार्च 2025 के अनुसार प्रस्ताव अनुरूप रायपुर नगर निगम में 1 नवबर 2004 के पश्चात नियुक्त अधिकारी कर्मचारी जो सामान्य भविष्य निधि जीपीएफ योजना में शामिल होने की पात्रता रखते है को विकल्प के आधार पर एनपीएस ओपीएस में स्थानांतरण करना होगा एवं नगर निगम द्वारा नियोक्ता अशदान के रूप में सीपीएफ में जमा राशि को निगम कोष में वापस लिया जाना होगा। प्रस्ताव अनुसार 1 नवंबर 2004 से 1 अगस्त 2025 के बीच नियुक्त कर्मचारियों को सामान्य भविष्य निधि जीपीएफ में शामिल करने सर्वसम्मति से नगर निगम रायपुर के अधिकारियों कर्मवारियों के हित में निर्णय करते हुए एमआईसी द्वारा पारित किया गया।
एमआईसी की बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के विभागीय प्रस्ताव अनुसार 15 वें वित्त आयोग अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 का मिलियन प्लस सिटी हेतु ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्य हेतु रायपुर नगर पालिक निगम की स्वच्छ भारत मिशन शाखा द्वारा की गई कार्यवाही पर तैयार प्रस्ताव अनुसार विभिन्न 20 बिन्दुओ पर 27 करोड़ 45 लाख 15 हजार रू की लागत के कार्यों को स्वीकृति एवं कियान्वयन हेतु नियमानुसार राज्य शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। इनमे तालाबों की सफाई हेतु एक्वेटिक वीड हार्वेस्टर कय और रखरखाव, मोर वार्ड मोर जिम्मेदारी अंतर्गत समस्त 70 वार्ड सौंदर्गीकरण ग्लो साइन बोर्ड स्थापना कार्य, रायपुर के 4 प्रमुख नगर प्रवेश द्वार पर साइनेज तथा कबाड से जुगाड थीम पर मुख्य द्वार स्थापना कार्य, महिलाओ की सुविधा हेतु सेनेटरी पैड वेडिंग एवं इंसीनेटर मशीन सभी जोन कार्यालयों में कय और स्थापना कार्य, तालाब सफाई तथा रीजूनिवेशन कार्य राजातालाब एवं शीतला तालाब चगोराभाठा, सार्वजनिक शौचालय की सफाई हेतु विशेष मॉनिटरिंग सिस्टम, सिटी पीटी स्कार्ड मोबाईल एप्लीकेशन, मच्छर उन्मूलन हेतु उपकरण फॉगिंग इत्यादि का संबालन सधारण, बेस्ट टू वडर पार्क स्थापना एवं इससे संबधित रखरखाव कार्य, आरबारजार केन्द्र का उन्नयन और सेल्फ सस्टेनेबल मॉडल का विस्तार, सेकेण्डरी कलेक्शन सेंटर निर्माण और विकास कार्य सिटी सेनीटेशन बेस्ट हेतु पुराने सार्वजनिक सामुदायिक शौचालय मरम्मत का कार्य, रेट्रोफिटिंग जोन कार्यालयो के अंतर्गत वार्डों में पेटिंग म्युरल के माध्यम से बैंक लेन तथा अन्य स्थानो पर सौदयर्गीकरण एवं जीव्हीपी उन्मूलन सौदर्गीकरण एवं रूपातरण कार्य के साथ साथ स्वच्छता संबंधित नारा लेकर के माध्यम से जोन अतर्गत रोड डिवाईडर पेटिंग कार्य, आरजार केन्द्र पहुंचा है आपके द्वार हेतु इलेक्ट्रीक लाईट कमर्शियल व्हीकल कय चलित आरआरजार केन्द्र सिस्टम विकसित करने हेतु विभिन्न आईईसी गतिविधियों का प्लान अनुसार कार्य, महिलाओ के लिए सखी सुविधा केन्द्र महिला यूरिनल सह गुमटी निर्माण एव स्थापना कार्य साथ ही बेबी
फीडिंग रूम सुविधा का विकास, जीव्हीपी पर निगरानी हेतु सीसीटीवी स्थापना कार्य आईसीसीसी के साथ इंटीग्रेटेड 100 स्थानों पर, डॉग स्कवाड वाहन कय सहित आवारा कुत्तों के नियत्रण हेतु दल, 10 लीटर डस्टबीन कय 160000 नग, शहर के प्रमुख मार्गो में नाली अथवा कल्बर्ट में सीजाई मेनहोल कर स्थापना का कार्य प्रस्तावित किया गया है।
एमआईसी ने स्वच्छ भारत मिशन शाखा के प्रस्ताव अनुरूप नगर निगम इंदौर की स्वच्छता संबधित जागरुकता गतिविधियों को नगर पालिक निगम रायपुर में लागू करने के विभागीय प्रस्ताव 7 करोड़ 90 लाख 60 हजार 200 रू की लागत के प्रस्ताव को अनुशरिता कर शहर हित में नगर निगम सामान्य सभा में विचारार्थ प्रेषित करने का निर्णय लिया। डोर टू डोर संग्रहण वाहन की मॉनिटरिंग एव स्त्रोत पृथक करण तथा स्वच्छता के संबंध में जागरण को बढ़ावा देने के कार्य के साथ नगर निगम रायपुर तथा जनता के मध्य संवाद को बेहत्तर करते हुए नागरिक सुविधाजओ में वृद्धि हेतु एनजीओ के माध्यम से पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में एक वर्ष कार्य कराये जाने अनुशंसा प्रकरण में की गई। उल्लेखनीय है कि इंदौर शहर में ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत किये गये उत्कृष्ट कार्यों के अवलोकन एवं अध्ययन हेतु राज्य शहरी विकास अभिकरण द्वारा नगर निगम इंदौर में विगत दिनांक 23 24 जून 2025 को अध्ययन सह भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे रायपुर नगर निगम की महापौर मीनल चौबे, आयुक्त विश्वदीप, मुख्य अगियता यूके घलेन्द्र, जोन स्वास्थ्य अधिकारी जोन 7 जात्मानंद साहू ने रायपुर नगर निगम का प्रतिनिधित्व किया। इंदौर में इंदौर नगर निगम और आम जनता के मध्य समन्वय स्थापित कर स्वच्छता के प्रति व्यवहार परिवर्तन का कार्य विगत कई वर्षों से सफलता के साथ किया जा रहा है। जिसका स्पष्ट परिणाम इंदौर शहर में परिलक्षित हो रहा है और इंदौर पूरे भारत में स्वच्छ शहरो की श्रेणी में निरंतर प्रथम स्थान पर है। रायपुर मे भी इंदौर शहर की तर्ज पर पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर 1 वर्ष हेतु 244 डोर टू डोर कबरा कलेक्शन वाहन के साथ 244 निरीक्षण प्रभारी, 70 वार्ड हेतु प्रत्येक 2 वार्ड में 1 प्रभारी के मान से 35 वार्ड प्रभारी, 10 जोनो हेतु 10 जोनल प्रभारी, पूरे शहर हेतु 1 सिटी मैनेजर तथा 12 दस्तावेजीकरण कर्मधारी एनजीओ के माध्यम से नियुक्त कर कार्य करवाया जाना है। कलेक्टर द्वारा स्वीकृत दर व प्रचलित दर पर 1 वर्ष हेतु कुशल मानव बल रखा जाना है।
महापौर मीनल चौबे की अध्यक्षता में एमआईसी ने स्वच्छ भारत मिशन शाखा के प्रस्ताव अनुरूप स्वच्छ भारत मिशन शहरी 20 अंतर्गत 10 स्थानो में 10 सीटर आकाशीय शौचालयो के निर्माण हेतु पूर्व स्वीकृत स्थल तेलीबांधा मरीन ड्राइव जोन कमांक 3 के स्थान पर नवीन प्रस्तावित स्थल जोन कमाक 10 अत्तर्गत ले अरविंद दीक्षित वार्ड के आदर्श नगर में धार्मिक स्थल के पास और पूर्व स्वीकृत स्थल जोन कमांक 7 अतर्गत नालंदा परिसर के स्थान पर नवीन प्रस्तावित परिसर जोन कमांक 7 अंतर्गत सेंट्रल लाईब्रेरी परिसर में नवीन स्थल पर आकाक्षीय शौचालय निर्माण करने की विभासीय अनुमति प्रस्ताव अनुरूप सर्वसम्मति से दी है।एमआईसी ने शहरी गरीबी उपशमन एवं समाज कल्याण विभाग के प्रस्ताव अनुसार जोन 1,2,3,4,5,7,8,9,10 से प्राप्त पात्र 102 निराश्रित पेशन प्रकरणो और राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना अतर्गत जोन 12.3.4.7,9,10 से प्राप्त 24 नये प्रकरणो को सर्वसम्मति से पारित कर दिया है। एमबाईसी ने वित्त विभाग के 2 प्रस्तावो के अनुसार एक प्रस्ताव में 13 नगर निगम कर्मचारियों अधिकारियों के चिकित्सा क्षतिपूर्ति व्यय राशि 930292 रू के भुगतान और एक अन्य प्रस्ताब में 2 कर्मचारियों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति व्यय राशि 205600 रू के भुगतान की सर्वसम्मति से स्वीकृति दी है। एमआईसी ने मोटर कर्मशाला में 87 वाहन चालक, 2 डिप्लोमाधारी इंजीनियर मैकेनिकल, 2 मैकेनिक, 1 वेल्डर 2 कम्प्यूटर ऑपरेटर 2 हेल्पर प्लेसमेट के माध्यम से उपलब्ध कराने प्राप्त निविदा दर अनुसार 12 माह के अवधि के लिए उपलब्ध करवाने 2 करोड 16 लाख 73 हजार 751 रु. की व्यय स्वीकृति का विभागीय प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया है।
एमआईसी ने नगर निगम रायपुर अतर्गत राजस्व विभाग के प्रस्ताव अनुसार टाउन हॉल में विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक सामान्य उपयोग हेतु टाउन हॉल की प्रतिदिन बुकिंग शुल्क 10 हजार रू साथ ही प्रति घंटे की दर से अग्रिम राशि 5000 सुरक्षा निधि के तौर पर लिया जायेगा जो वापसी योग्य रहेगा। टाउनहॉल में सफाई सघारण देखरेख की जिम्मेदारी हेतु । कर्मचारी की नियुक्ति की जायेगी। बुकिंग करने वाले आयोजक को सफाई और रखरखाव की जिम्मेदारी सुनिश्चित करनी होगी और बिजली व्यवस्था स्वयं के व्यय से किया जाना होगा। शासकीय आयोजको के लिए निःशुल्क रहेगा किंतु बिजली एवं साफ सफाई का व्यय उन्हें देना होगा जो 1000 रु का होगा। उक्त प्रस्ताव नियमानुसार अनुशंसित करते हुए नगर निगम सामान्य सभा की अगली बैठक में स्खने निर्देश दिये गये। एमआईसी ने राजस्व विभाग के प्रस्ताव अनुसार वर्तमान में नामातरण के लिए आवेदको से लिये जा रहे नामांतरण शुल्क को 800 रू करने की अनुशसा करते हुए प्रकरण को नियमानुसार विचार हेतु निगम सामान्य सभा की अगली बैठक में रखने के
निर्देश दिये है। नामांतरण की समय सीमा के संबंध में नियमानुसार जनहित में आवश्यक निर्देश देकर अनुशसा की गई है एव उसे सामान्य सभा में विचारार्थ प्रेषित किया गया है।
एमआईसी ने नगर निवेश विभाग के प्रस्ताव अनुसार रैली जुलुस हेतु आयोजन पश्चात सफाई व्यवस्था हेतु प्रति आयोजन राशि 1000 रु लिये जाने का निर्णय लेते हुए प्रस्ताब को पारित कर दिया है। सार्वजनिक खुले मैदान सार्वजनिक मार्ग, फुटपाथ चौराहे या सार्वजनिक खुले स्थान आदि पर चरना पडालो अस्थायी सरवनाओं हेतु जुलुस रैली हेतु प्रतिदिवस 1000 रू प्रति आयोजन शुल्क जमा कराकर अनुमति दिया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश एमआईसी ने प्रकरण में नगर निवेश विभाग को दिये है। एमआईसी ने जोन 9 अतर्गत पंडित विद्यावरण शुक्ल वार्ड 51 अंतर्गत विधायक कालोनी से अविनाश होते हुए एनएच 53 तक का नाला निर्माण कार्य हेतु प्रथम निविदा को निरस्त कर विभागीय प्रस्ताव अनुसार जोन 2 को नियमानुसार द्वितीय निविदा आमंत्रण किये जाने के विभागीय निर्देश दिये है। वहीं जोन 9 को पडित विद्याचरण शुक्ल वार्ड 51 अंतर्गत लाभाडी गांव से छोकरा नाला तक नाला निर्माण करने विभागीय प्रस्ताव अनुसार निविदा आमंत्रण हेतु नियमानुसार 1 करोड़ 98 लाख 86 हजार की स्वीकृति दी है। जोन 8 के प्रस्ताव अनुसार शहीद भगत सिंह वार्ड क्रमांक 21 अंतर्गत हीरापुर छुईया तालाब जो विशेष रूप से छठ पूजा के दौरान पूजनीय है और जहा छठ त्यौहार में हजारो लोग सूर्य देव की पूजा के लिए तालाब में इकठ्ठा होते है एवं पानी में खड़े होकर अर्घ्य देते है एव सूर्यास्त के समय पूजा करते है इसकी एक जीवत सांस्कृतिक विरासत स्थल संपत्ति है जिसका सौदर्याकरण कार्य हेतु प्राप्त निविदा दर में न्यूनतम निविदा दर 2 करोड 48 लाख 56 हजार 824 रू की वित्तीय स्वीकृति नियमानुसार देने का प्रस्ताव पारित किया है।
एमआईसी ने लोककर्म विभाग के प्रस्ताव अनुसार नगर निगम रायपुर के 70 वार्डों के वार्ड एक्शन प्लान तैयार करने अर्बन प्लानिंग कसल्टेंट की आरएफपी की स्वीकृति एमआईसी ने 20 मार्च की बैठक में प्रदान की है। जिसमें 8 कंसल्टेंट की नियुक्ति कर सभी कसल्टेंट को जोनवार विभाजित किया है। इसमे जीटी डिजाईन स्टुडियो जोन 1 एवं 9. पिल्लीवार एण्ड एसोसिएट जोन 2 और 7. रूपल संघवी एण्ड एसोसिएट्स जोन 3. आर्किटेक्ट संदीप मीना एण्ड एसोसिएट्स जोन 4. राजहंस कसल्टेंट टेक्नोकेस्ट्स प्रा.लि. जोन 5, एसएण्डजे एसोसिएट्स जोन 6. बिल्डकापट इंजीनियरिंग एण्ड आर्किटेक्चर जोन 8. नवीन शर्मा एण्ड एसोसिएट्स जोन 10 में नियुक्ति दी गई है। सभी कसल्टेंट प्रत्येक वार्ड में आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर भविष्य में वाडों के विकास हेतु वार्ड एक्शन प्लान एवं जोनल एक्शन प्लान तैयार करने नियुक्त किये गये है। भौतिक संरचनाएं रोड नाली पब्लिक बिल्डिंग उद्यान रिक्त शासकीय भूमि, खेल मैदान का विश्लेषण कर उसमें सुधार व जीर्णोद्वार के विकास हेतु प्रस्ताव तैयार किये गये और वार्ड एक्शन प्लान अंतर्गत जोन कमिश्नर जोन अभियंता एंव जनप्रतिनिधियों से सुझाव प्राप्त कर प्राथमिकता जरूरत अनुसार प्रारंभिक प्लान तैयार किया गया है। इस प्रारंभिक प्लान की अनुशसा कर नियमानुसार राज्य शासन को स्वीकृति एवं निर्देश हेतु प्रेषित करने का निर्णय लिया गया है। 15 वें वित्त आयोग अंतर्गत वायु गुणवत्ता सुधार मद अत्तर्गत वर्ष 2020-21 से 24-25 तक 128 करोड़ 46 लाख की राशि नगर निगम रायपुर को आबंटित हुई है। जिसके अतर्गत रोड डक्ट बीटी टॉकिंग एण्ड टू एण्ड पेविग प्लाटेशन, मैकेनाइज्ड स्वीपिंग चार्जिंग स्टेशन, सी एण्ड डी प्लांट, किमीटोरियम जैसे विभिन्न कार्य किये जा रहे है। वर्ष 20-21, 21-22 और 22-23 में योजना अंतर्गत 3/1 लाख 10 हजार की राशि उपलब्ध है। वर्तमान में प्रगतिरत भाठागाव से दत्तरेगा मोड तक सड़क चौडीकरण पोल शिफ्टिंग पाईप लाईन चेम्बर का अतिरिक्त कार्य होने पर अनुमानित 1 करोड की अतिरिक्त राशि की आवश्यकता होगी। इसमें से 1 करोड की राशि भाठागांव से दतरेगा मोड तक सड़क चौडीकरण सुरक्षित रखते हुए 2 करोड 71 लाख की शेष राशि से रायपुर शहर की विभिन्न सडको में कार्य कराये जाने नियमानुसार निविदा आमंत्रण करने विभागीय प्रस्ताव अनुसार एमआईसी ने संकल्प पारित किया है।
लोककर्म विभाग जोन 6 प्रस्ताव अनुसार एमआईसी द्वारा डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड कमांक 61 अंतर्गत आनद विहार बजारी नगर हनुमान बाटिका शिवम विहार एवं अन्य क्षेत्रो में सीसी रोड नाली पुलिया निर्माण की स्वीकृति अंतर्गत अंतर की राशि में बचत राशि 1498500 रु में स्वीकृत कार्य स्थल पर शेष बची नाली व पुलिया निर्माण करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। जोन 10 लोककर्म विभाग के प्रस्ताव अनुसार डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड कमांक 52 अतर्गत पियूष कालोनी में गार्डन निर्माण कार्य में स्वीकृति अनुसार कोई कार्य शेष नहीं होने पर भुगतान उपरात शेष राशि 19 लाख 50 हजार में वार्ड 52 अंतर्गत शिवम पार्क में सौदर्गीकरण कार्य प्रकरण में स्थल परिवर्तन करते हुए करवाने की विभागीय प्रस्ताव अनुसार स्वीकृति एमआईसी में दे दी है। जोन 8 लोककर्म विभाग के प्रस्ताव अनुसार अधोसरवना मद अंतर्गत स्वीकृत कार्य में माधवराव सप्रे वार्ड क्रमांक 69 में बधवा तालाब के पास सामुदायिक भवन निर्माण के स्थान पर सयपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत के मौखिक निर्देश पर वार्ड पार्षद के पत्र दिनाक 17 सितम्बर 2025 अनुसार कार्य स्थल में परिवर्तन कर स्वीकृत राशि 20 लाख अतर्गत वार्ड क्रमांक 70 अतर्गत पुराना बाजार चौक सरोना के पास सामुदायिक भवन निर्माण कराने स्थल परिवर्तन की प्रस्ताव अनुसार स्वीकृति एमआईसी द्वारा महापौर मीनल चौबे की अध्यक्षता में दी गई है।

