IND VS ENG : इंग्लैंड ने भारत को 28 रनों से दी शिकस्त
नईदिल्ली। भारत ने हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया पहला टेस्ट गंवा दिया. मेज़बान भारत को मुकाबले में 28 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी. लगभग मुकाबले में पिछड़ चुकी इंग्लैंड की ओली पोप ने 196 रनों की पारी खेल शानदार वापसी करवाई. इसके बाद का बचा हुआ काम डेब्यू टेस्ट खेल रहे इंग्लिश स्पिनर टॉम हार्टले ने कर दिया. हार्टले ने 1 या 2 नहीं बल्कि 7 विकेट चटकाए. मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड 246 रनों पर ऑलआउट हो गई. जवाब में इंडिया ने अपनी पहली पारी में 436 रन बोर्ड पर लगाए. फिर दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने 420 रन बोर्ड पर लगाकर भारत के सामने 231 रनों का लक्ष्य रखा दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत अपनी दूसरी पारी में 202 रनों पर सिमट गई. दूसरी पारी में बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड 190 रनों से पीछे थी. इंग्लैंड को शुरुआत तो ठीक मिली, लेकिन लगातार विकेट गिरना उनके लिए बड़ी समस्या रही. इंग्लिश टीम ने 163 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इस दौरान नंबर तीन पर उतरे ओली पोप क्रीज़ पर मौजूद थे. फिर पोप ने बेन फोक्स के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 112 रन जोड़े और टीम को 275 रनों के स्कोर पर पहुंचाया, जब उन्होंने पारी का छठा विकेट फोक्स के रूप में गंवाया. फिर तीसरा दिन खत्म होने तक इंग्लैंड ने 316/6 बोर्ड पर लगा लिए थे और इस दौरान ओली पोप 148* रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद थे. फिर चौथे दिन बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड ने 420 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी समाप्त की. इस दौरान टीम के लिए ओली पोप ने 278 गेंदों में 21 चौकों की मदद से 196 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने ठीक-ठाक शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े, जिसके बाद भारत को पहला झटका जयासवाल के रूप में 12वें ओवर की चौथी गेंद पर लगा. जयासवाल ने 35 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 15 रन बनाए. फिर बैटिंग के लिए उतरे शुभमन गिल अपनी पारी की दूसरी गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद अच्छी पारी खेल रहे कप्तान रोहित शर्मा 18वें ओवर में टॉम हार्टले की गेंद पर आउट हुए. फिर नंबर पांच पर बैटिंग कर रहे अक्षर पटेल 30वें ओवर में आउट हुए. अक्षर के रूप में भारत ने चौथा विकेट खोया, जो 3 चौकों की मदद से 17 रन बनाकर आउट हुए. इसके कुछ देर बाद केएल राहुल 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. राहुल के रूप में भारत ने पांचवां विकेट खोया.
भारत का विकेट गिरने का सिलसिला यही नहीं रुका. टीम को छठा झटका रवींद्र जडेजा (02) के रूप में 119 रनों के स्कोर पर 39वें ओवर में लगा. जडेजा रन आउट हुए. फिर 41वें ओवर में श्रेयस अय्यर (13) पवेलियन लौटे. इसके बाद केएस भरत ने अपना विकेट गंवा दिया, जिन्होंने 3 चौकों की मदद से 28 रन बनाए. फिर रवीचंद्रन अश्विन के रूप में भारत को नौवां झटका 64वें ओवर में 177 रनों के स्कोर पर लगा. इसके बाद आखिरी विकेट के लिए सिराज और बुमराह ने 25 रनों की साझेदारी की, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके. डेब्यू टेस्ट खेल रहे टॉम हार्टले ने कुल 7 भारतीय बैटर्स को अपना शिकार बनाया. इस दौरान उन्होंने 26.2 ओवर में 62 रन खर्चे. इसके अलावा जो रूट और जैक लीच को 1-1 सफलता मिली.