
IND vs NZ Head To Head: वनडे में कीवी टीम पर भारी है भारत,यहां देखें सारे आंकड़े
नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने आखिरी ग्रुप मैच में भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड से होगा। यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के अपने पहले 2 मैच जीतकर भारतीय टीम सेमीफाइनल का टिकट कटा चुकी है।

ये खबर भी पढ़ें : अगर आप लेना चाहते हैं स्मार्ट वॉच कम बजट में Boat प्रीमियम लुक
ऐसे में आखिरी मैच अगर भारतीय टीम हार भी जाती है तो उसकी सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। दूसरी ओर न्यूजीलैंड भी पहले 2 मैच जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री कर चुकी है। ऐसे में दोनों टीमों को जीत हार से फर्क नहीं पड़ेगा।
ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में वित्तीय क्रांति! सालाना 50 करोड़ की बचत से बढ़ेगी विकास की रफ्तार
हालांकि, अपने आखिरी ग्रुप मैच को जीतकर भारतीय टीम जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। कीवी टीम भी रोहित शर्मा एंड कंपनी का विजयी रथ नहीं रोक सकती है।
दोनों टीमों के बीच वनडे में हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डाले तों भारत का पलड़ा भारी है। ऐसे में पहले से ही मैन इन ब्लू की जीत पक्की नजर आ रही है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 118 वनडे मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने 60 मुकाबले जीते हैं। दूसरी ओर कीवी टीम 50 मैच ही जीत सकी है। दोनों टीमों के बीच अब तक 1 वनडे टाई और 7 मैच बेनतीजा रहे हैं। आंकड़ों से साफ है कि वनडे में भारतीय टीम न्यूजीलैंड पर भारी पड़ती है।
ये खबर भी पढ़ें : CG News : रायपुर में हाेने वाले दाे दिवसीय राहगीर दिवस स्थगित
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 1 बार ही टक्कर हुई है। इस दौरान कीवी टीम ने बाजी मारी है। चैंपियंस ट्रॉफी 2000 (ICC KnockOut) में न्यूजीलैंड की टक्कर भारत से हुई थी।
ये खबर भी पढ़ें : Live: रायपुर के नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह
इस मुकाबले में कीवी टीम ने भारत को 4 विकेट से मात दी थी। दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कोई मैच नहीं खेला गया है।
ये खबर भी पढ़ें : मिर्जापुर जैसी धांसू वेब सीरीज़, जो रखेगी आपको सीट से चिपकाए!