Join us?

खेल

IND W vs SL W: भारत ने श्रीलंका को 82 रन से हराया

नई दिल्ली। महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने श्रीलंका को 82 रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों की अनुशासित गेंदबाजी ने भारत को बड़ी जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई। इस जीत से भारत के नेट रन रेट में भी सुधार हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें : नवरात्रि व्रत के दौरान इन बातों का ध्यान रखें – Pratidin Rajdhani

भारत ने टॉस जीतक पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अभी तक बल्ले से फेल रहीं स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 98 रन जोड़े। इस दौरान मंधाना ने 38 गेंद पर 50 रन की पारी खेली। शेफाली वर्मा ने 40 गेंद पर 43 रन बनाए। मंधाना रन आउट हुईं। वहीं, चमारी ने शेफाली को आउट किया।

ये खबर भी पढ़ें : गोली की तरह चलेगा दिमाग अगर देख ली यह फिल्में – Pratidin Rajdhani

हरमनप्रीत की तूफानी बल्लेबाजी
भारत के दो विकेट जल्दी गिरने के बाद जेमिमा और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जिम्मेदारी उठाई। जेमिमा ने 10 गेंद पर 16 रन का योगदान दिया। वहीं, दूसरे छोर से हरमनप्रीत कौर की तूफानी बल्लेबाजी जारी रही और 27 गेंद में नाबाद 52 रन ठोके। ऋचा घोष 6 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए।

ये खबर भी पढ़ें : नया फोन लेने से पहले इसे जरूर देखना Under 15000 – Pratidin Rajdhani

रेणुका ने दिए शुरुआती झटके
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। अपना 50वां टी20I मैच खेल रहीं रेणुका सिंह ठाकुर ने पहले ही ओवर में भारत को सफलता दिलाई। श्रेयंका ने कप्तान चमारी अटापट्टू को आउट कर श्रीलंका को बहुत बड़ा झटका दिया। इसके बाद रेणुका ने हर्षिता को आउट श्रीलंका को तीसरा झटका दिया।

ये खबर भी पढ़ें : विश्व बैंक को कार्बन बेचने से नेपाल को मिलेंगे 1600 करोड़  

आशा और रेड्डी ने तोड़ी कमर
दिलहारी (21) और अनुष्का संजीवनी (20) ने थोड़ी लड़ाई लड़ी, लेकिन अरुंधति रेड्डी और आशा सोभना ने श्रीलंकाई बैटिंग लाइन-अप की कमर तोड़ दी। दोनों ही गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट चटकाए। पूरी श्रीलंकाई टीम 19.5 ओवर में 90 रन ही बना सकी। भारत ने 2014 के बाद टी20I वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। साल 2014 में भारत ने 79 रन से जीत दर्ज की थी।

ये खबर भी पढ़ें : सुषमा के स्नेहिल सृजन – मनहरण घनाक्षरी जय माँ कात्यायनी – Pratidin Rajdhani

महिला T20 WC में भारत के लिए सबसे बड़ा जीत

  • 82 रन बनाम SL-W, दुबई, 2024
  • 79 रन बनाम BAN-W, सिलहट, 2014
  • 72 रन बनाम BAN-W, बेंगलुरु, 2016
  • 71 रन बनाम SL-W, बैसेटेरे, 2010
  • 52 रन बनाम IRE-W, गुयाना, 2018

ये खबर भी पढ़ें : डिटॉक्स करें और फिट रहें- Pratidin Rajdhani

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button