
निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश देवांगन में भरा नामांकन, जन सेवक के रूप में पिछले कई वर्षों से दे रहे हैं सेवा
रायपुर | नगरी निकाय चुनाव में रायपुर नगर पालिका निगम के वार्ड क्रमांक 52 डॉ राजेंद्र प्रसाद वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जन सेवक दिनेश देवांगन ने अपने समर्थकों के साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी और रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया | इस अवसर पर दिनेश ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में आप सभी वार्ड वासी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले और अपने मताधिकार का उपयोग करें |
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जनता जनार्दन के आशीर्वाद और विकास के वादे के साथ उन्होंने कहा कि यह कदम सिर्फ नामांकन का नहीं बल्कि वार्ड 52 को विकास की नई दिशा देने के साथ-साथ सर्वांगीण विकास करना है |
नामांकन रैली के दौरान वार्ड के माताओं, बहनों, युवाओं और बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ | सभी ने रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया | दिनेश लगातार वार्ड का दौरा कर रहे हैं और जनता की समस्या के निराकरण हेतु प्रतिबद्ध हैं |

