
India vs New Zealand: कोहली के 93, गिल की फिफ्टी और हर्षित राणा की फाइट—भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया
वडोदरा । India vs New Zealand: कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दी और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली,
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 301 रन बनाए जिसमें डेरिल मिचेल के 84 रन, कॉन्वे के 56 और हेनरी निकोल्स के 62 रन अहम रहे, जवाब में भारत की शुरुआत मजबूत रही और रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली (93) और शुभमन गिल (56) ने शतकीय साझेदारी कर मैच भारत की ओर मोड़ दिया, कोहली शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने इस पारी में 28000 इंटरनेशनल रन पूरे किए,
इसके बाद श्रेयस अय्यर ने 49 रन बनाए, हालांकि एक समय लगातार विकेट गिरने से मैच फंसा, लेकिन हर्षित राणा की 29 रनों की अहम पारी और अंत में केएल राहुल व चोटिल वॉशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया को 49 ओवर में जीत दिला दी, गेंदबाजी में भारत की ओर से हर्षित राणा, सिराज, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ने अहम विकेट लिए, यह मैच भारतीय टीम का नए साल में पहला इंटरनेशनल मुकाबला था और कोटाम्बी स्टेडियम का पहला मेन्स इंटरनेशनल मैच भी, जिसे भारत ने यादगार जीत के साथ खास बना दिया।
