
पवनदीप राजन : “इंडियन आइडल” सीज़न 12 के विजेता पवनदीप राजन अब होश में आ गए हैं और उनकी हालत अभी स्थिर है। सोमवार को सुबह-सुबह उत्तर प्रदेश के अमरोहा ज़िले में हुए एक सड़क हादसे में वो बुरी तरह घायल हो गए थे। उत्तराखंड के रहने वाले पवनदीप इस समय नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टरों की टीम उनके कई फ्रैक्चर और सिर में लगी गंभीर चोटों का इलाज कर रही है। नोएडा के फोर्टिस अस्पताल ने एक बयान जारी किया है जिसमें बताया गया है कि पवनदीप को हादसे के बाद अस्पताल लाया गया था। यहाँ हड्डियों के डॉक्टर (ऑर्थोपेडिक्स) की टीम उनका ध्यान रख रही है। हादसे में उनकी कई हड्डियों में फ्रैक्चर हुआ है। बयान में आगे कहा गया है, “फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और वो होश में हैं। आगे उन्हें एक के बाद एक कई ऑपरेशन करवाने पड़ेंगे। हमारी मेडिकल टीम लगातार उनकी सेहत पर नज़र रख रही है और ज़रूरी इलाज कर रही है।” ये हादसा सुबह करीब 2:30 बजे नेशनल हाईवे-9 पर गजरौला के चौपला चौराहा ओवरब्रिज के पास हुआ। पवनदीप की SUV एक खराब खड़े कैंटर ट्रक से टकरा गई, जो सड़क के किनारे खड़ा था। ये जानकारी पुलिस ने दी है।
हादसे में कार चला रहे राहुल सिंह और एक और यात्री अजय मेहरा भी घायल हुए हैं। तीनों को पहले स्थानीय लोगों ने पास के अस्पताल में पहुँचाया, फिर वहाँ से उन्हें बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पताल में भेज दिया गया। गजरौला थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान ने बताया कि दोनों खराब गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस और चश्मदीदों के मुताबिक, जिस जगह हादसा हुआ, वहाँ अक्सर अवैध रूप से खड़ी गाड़ियाँ और टैक्सी स्टैंड की वजह से ट्रैफिक जाम रहता है, जिसकी वजह से ऐसी घटनाएँ होती रहती हैं। उत्तराखंड के चंपावत ज़िले से ताल्लुक रखने वाले पवनदीप को साल 2021 में सोनी टीवी के म्यूज़िक रियलिटी शो “इंडियन आइडल” सीज़न 12 जीतने के बाद बहुत नाम मिला था। हादसे की खबर फैलते ही बहुत सारे लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। वहीं, पवनदीप के परिवार वाले भी उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए पहुँच गए। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पवनदीप की सेहत को लेकर चिंता जताई और उनके जल्दी ठीक होने की दुआ की। धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “देवभूमि के होनहार बेटे और मशहूर गायक पवनदीप राजन के सड़क हादसे में घायल होने की दुखद खबर मिली। भगवान से उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।”