व्यापार
Trending

इंडियन ऑयल और Trafigura में 1.4 अरब डॉलर का बड़ा LNG डील

इंडियन ऑयल और Trafigura: देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने Trafigura के साथ 1.3 से 1.4 अरब डॉलर का एक बड़ा समझौता किया है। इस समझौते के तहत, इंडियन ऑयल 25 लाख टन तरल प्राकृतिक गैस (LNG) खरीदेगी, ताकि देश की बढ़ती ऊर्जा ज़रूरतों को पूरा किया जा सके। यह जानकारी कंपनी के चेयरमैन ए. एस. सहनी ने बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि Trafigura यह गैस 2025 की दूसरी छमाही से भेजना शुरू करेगी और कुल 27 कार्गो भेजे जाएंगे। भारत में गैस की मांग तेजी से बढ़ रही है क्योंकि सरकार इसका इस्तेमाल बढ़ावा दे रही है। इसे एक “ट्रांज़िशन फ्यूल” यानी पारंपरिक और हरित ऊर्जा के बीच का विकल्प माना जा रहा है। प्राकृतिक गैस का उपयोग सिर्फ उद्योग में ही नहीं, बल्कि CNG बनाकर गाड़ियों में भी किया जाता है और इसे रसोई में पाइप के जरिए भी पहुंचाया जाता है। इसके अलावा, LNG का इस्तेमाल लॉन्ग डिस्टेंस ट्रकों के लिए भी हो रहा है। सहनी ने बताया कि Trafigura के साथ किया गया यह सौदा अमेरिकी हेनरी हब कीमतों पर आधारित है। उन्होंने यह भी बताया कि इंडियन ऑयल तमिलनाडु के एन्नोर में हर साल 50 लाख टन LNG आयात करने की सुविधा चला रही है और देश के अन्य LNG टर्मिनलों में भी इसकी बुकिंग है।

इसी बीच, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने भी यूएई की ADNOC ट्रेडिंग के साथ LNG सप्लाई को लेकर एक समझौता किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह गैस हाल ही में शुरू किए गए छारा LNG टर्मिनल पर उतारी जाएगी, जो HPCL की सब्सिडियरी कंपनी HPCL LNG Ltd की है। यह गैस HPCL की खुद की ज़रूरतें पूरी करने और अन्य ग्राहकों को बेचने के लिए इस्तेमाल होगी। छारा LNG टर्मिनल में फिलहाल हर साल 50 लाख टन गैस को दोबारा गैस में बदलने की क्षमता है, और इसमें दो बड़े टैंक हैं जिनमें कुल 4 लाख क्यूबिक मीटर LNG स्टोर किया जा सकता है। बयान में कहा गया कि ADNOC ट्रेडिंग के साथ हुई यह साझेदारी HPCL को ऊर्जा की सप्लाई में विविधता लाने और लंबे समय तक के लिए भरोसेमंद ऊर्जा विकल्प देने में मदद करेगी। इससे पहले भी इंडियन ऑयल ने अबू धाबी की कंपनी ADNOC LNG और TotalEnergies के साथ समझौते किए थे। ADNOC LNG से यह डील 14 साल के लिए है जिसमें हर साल 12 लाख टन गैस मिलेगी, जबकि TotalEnergies के साथ 10 साल का करार हुआ है जिसमें सालाना 8 लाख टन गैस मिलेगी।

सिर्फ IOC ही नहीं, देश की प्रमुख गैस कंपनी GAIL (इंडिया) लिमिटेड ने भी पिछले साल दिसंबर में Qatar Energy Trading से LNG खरीदने के लिए 5 साल का करार किया था, जिसमें हर साल 12 कार्गो 2025 से मिलने हैं। इसके अलावा, GAIL ने Vitol Asia के साथ भी एक लंबी अवधि का करार किया है, जिसके तहत 2026 से हर साल 10 लाख टन गैस भारत को दी जाएगी। यह गैस Vitol अपने ग्लोबल LNG नेटवर्क से लाकर पूरे भारत में सप्लाई करेगा। GAIL ने एक और करार UAE की ADNOC Gas के साथ भी किया है, जिसमें 2026 से शुरू होकर हर साल 5 लाख टन गैस 10 साल तक भारत को सप्लाई की जाएगी। इन सभी समझौतों से भारत की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी और यह सरकार के उस लक्ष्य की तरफ एक अहम कदम है, जिसमें 2030 तक देश की ऊर्जा खपत में गैस की हिस्सेदारी 6-7% से बढ़ाकर 15% तक ले जाने की बात कही गई है।

 

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
हीरोइन जैसी दिखें इन कुर्ता डिज़ाइनों में, हर नजर होगी बस आप पर लेने जा रहे Collage के लिए नया laptop, ASUS laptop के फीचर्स और कीमत Vivo Y300 5G पर धमाकेदार छूट, 32MP सेल्फी कैमरा और 80W चार्जिंग के साथ गर्मी में दिखें स्टाइलिश और रहें कंफर्ट में, बेस्ट कॉटन कुर्ता सेट हर मौके के लिए