व्यापार
Trending

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ कर 698.95 अरब डॉलर पर पहुंचा

नई दिल्ली । अर्थव्‍यवस्‍था के मोर्चे पर अच्‍छी खबर है। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 13 जून को समाप्त हफ्ते में 2.29 अरब डॉलर बढ़ कर 698.95 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। इससे पिछले हफ्ते 6 जून को विदेशी मुद्रा भंडार 5.17 अरब डॉलर बढ़ कर 696.65 अरब डॉलर हो गया था।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि 6 जून को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां 1.74 अरब डॉलर बढ़ कर 589.43 अरब डॉलर पर पहुंच गईं। इस दौरान स्वर्ण भंडार का मूल्य भी 42.8 करोड़ डॉलर बढ़ कर 86.32 अरब डॉलर हो गया।
रिजर्व बैंक के जारी आंकड़ों के मुताबिक विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 8.5 करोड़ डॉलर बढ़ कर 18.76 अरब डॉलर हो गया। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास भारत का आरक्षित भंडार भी 4.3 करोड़ डॉलर बढ़ कर 4.45 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

उल्‍लेखनीय है कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार सितंबर 2024 के अंत में बढ़ कर 704.88 अरब डॉलर के अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

 

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Aadhaar अपडेट 2025 अब नाम, फोटो, पता बदलने के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स 1 साल के लिए फ्री JioHotstar और Amazon Prime! बस करा लो ये 4 धमाकेदार रिचार्ज 20,000 से कम में मिल रहे हैं 50MP सेल्फी कैमरे वाले ये 3 धांसू 5G स्मार्टफोन स्लिम और स्टाइलिश दिखना है? तो कुर्तियों पर ट्राय करें ये वी नेक डिज़ाइन्स