छत्तीसगढ़
Trending

चेंबर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी के नेतृत्व में चेंबर प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिरीक्षक  अमरेश मिश्रा  से की मुलाकात

यातायात व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं अपराधिक घटनाओं को रोकने सौंपा ज्ञापन

रायपुर । आज  21 जून 2025 को छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष  सतीश थौरानी के नेतृत्व में चेंबर प्रतिनिधिमंडल ने आज पुलिस महानिरीक्षक (आईजी)  अमरेश मिश्रा से मुलाकात की। यह मुलाकात शहर की यातायात व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण और व्यापारियों पर बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित थी।

चेंबर प्रतिनिधिमंडल ने आईजी मिश्रा को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा, जिसमें व्यापारियों और आम जनता को प्रभावित करने वाली विभिन्न सुरक्षा और यातायात संबंधी चुनौतियों पर प्रकाश डाला गया। श्री थौरानी ने इस अवसर पर कहा, “हमारा मुख्य उद्देश्य रायपुर में व्यापार और जनजीवन के लिए एक सुरक्षित और सुगम वातावरण सुनिश्चित करना है और हम पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर इनके समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
ज्ञापन में विशेष रूप से इन बिंदुओं पर जोर दिया गया:-

1. यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु सुझाव:-
कमल विहार के चौक चौराहों पर यातायात व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण कर यातायात सिग्नलों की समय-सारणी को वाहनों के घनत्व के अनुसार समायोजित किया जाए। ताकि लोगों को लगातार लग रहे ट्राफिक जाम से राहत मिल सके।

शहर का व्यस्ततम कपडा मार्केट पंडरी में ट्राफिक जाम से व्यापारियों की दुकाने बंद पड़ी है जिससे उन्हें आर्थिक और मानसिक ह्रास उठाना पड़ रहा है। अतः उक्त क्षेत्र में नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए और पर्याप्त पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की जाए जिससे ट्राफिक जाम रोका जा सके और प्रभावित व्यापारी अपने दुकानों का सञ्चालन सुगमता से कर सकें।

2. आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु सुझाव:-
सीसीटीवी निगरानी में वृद्धि करते हुए शहर के सभी प्रमुख चौराहों जैसे मालवीय रोड, गोलबाजार, एम जी रोड आदि सार्वजनिक स्थानों और संवेदनशील क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और उनकी चौबीसों घंटे निगरानी की जाए साथ ही यातायात व्यवस्था सुद्रिड करते हुए रात्रि में पुलिस गश्त (पेट्रोलिंग) और ज्यादा बढ़ाई जाए ताकि व्यापारी, कर्मचारी और आमजन खुद को सुरक्षित महसूस करे एवं अपराधिक घटनाओं को उसके होने से पहले ही रोका जा सके।

चेंबर और पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयासों से इन चुनौतियों का सामना बेहतर ढंग से किया जा सकता है। इसी क्रम में, हम आपसे निवेदन करते हैं कि व्यापारियों और पुलिस अधिकारियों के लिए एक संयुक्त कार्यशाला का आयोजन किया जाए। इस कार्यशाला में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, सुरक्षा उपायों पर चर्चा और आपसी समन्वय को मजबूत करने जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया जा सकेगा। यह कार्यशाला निश्चित रूप से व्यापारियों और पुलिस के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने में सहायक होगी, जिससे शहर में शांति और सुरक्षा का माहौल सुनिश्चित किया जा सके।

पुलिस महानिरीक्षक  अमरेश मिश्रा ने चेंबर प्रतिनिधिमंडल की चिंताओं को ध्यान से सुना और आश्वस्त किया कि पुलिस विभाग इन मुद्दों को गंभीरता से लेगा । उन्होंने कहा, “हम चेंबर के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं। व्यापारियों और आम नागरिकों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और हम शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।”
चेंबर ने पुलिस प्रशासन के साथ निरंतर संवाद स्थापित रखने और सुरक्षा व यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए रचनात्मक सहयोग देने की प्रतिबद्धता दोहराई। यह मुलाकात शहर की सुरक्षा और व्यापारिक गतिविधियों के लिए एक सकारात्मक कदम है।

इस अवसर पर चेंबर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी, प्रमुख सलाहकार अमर गिदवानी, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासवानी, जसप्रीत सिंह सलूजा, कार्यकारी महामंत्री विकास आहूजा, उपाध्यक्ष राजकुमार तारवानी, दिलीप इसरानी (कार्यालय प्रभारी) प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
पैरों के लिए आसान मेहंदी डिजाइन जो देंगे देसी गर्ल वाइब घर बैठे जानें PM किसान योजना की 2000 रुपये किश्त मिलेगी या नहीं – लिस्ट में ऐसे चेक करें नाम Aadhaar अपडेट 2025 अब नाम, फोटो, पता बदलने के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स 1 साल के लिए फ्री JioHotstar और Amazon Prime! बस करा लो ये 4 धमाकेदार रिचार्ज