
रायपुर के 17 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन से मतगणना के पल-पल की मिलेगी जानकारी
रायपुर के 17 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन से मतगणना के पल-पल की मिलेगी जानकारी
रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के मतगणना के पल-पल की जानकारी के लिए शहर में अलग-अलग 17 स्थानों में एलईडी स्क्रीन से जानकारी मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें : जल्द मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, मानसून ने पकड़ी रफ्तार
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर मतगणना की जानकारी त्वरित मिलेगी। रायपुर में शारदा चौक, आरडीए भवन में, एमजी रोड में मंजू-ममता होटल के पास, शंकर नगर टर्निंग पाइंट के पास, राजाराम कृपा जलपान गृह की प्रथम तल की दुकान, स्टेशन रोड, मालवीय रोड स्थित सुमीत ज्वेलर्स के शॉप, फूल चौक, श्री शिवम पंडरी मेन रोड, फाफाडीह रोड, आनंद नगर, केनाल रोड, पंडरी बस स्टैंड, शारदा चौक गुरूनानक ट्रेडर्स के पास, बेबीलॉन टॉवर के परिसर में, शहीद भगत सिंह चौक, सिल्वर स्क्वॉयर टैगोर नगर, जयस्तंभ चौक किरण होटल, पंडरी मेन रोड एलईडी से जानकारी मिलेगी ।
ये खबर भी पढ़ें Integration with police to make child helpline effective