राज्य

जल्‍द मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, मानसून ने पकड़ी रफ्तार

जल्‍द मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, मानसून ने पकड़ी रफ्तार

दिल्‍ली । लोगों को भीषण गर्मी से जल्द राहत मिलने की उम्मीद है। दरअसल, इन दिनों मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है, जिसके चले केरल में भारी बारिश हो रही है, जिसे जन‍जीवन प्रभावित हो रहा है। कोट्टायम और इडुक्की जिले में बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति बन गई है। वहीं मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया है।

ये खबर भी पढ़ें : भारतवंशी सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष यात्रा अंतिम क्षण में टली

असम, मणिपुर में भारी बारिश

केरल के अलावा असम और मणिपुर में भी भारी बारिश हो रही है और कई जिलों में स्थिति गंभीर बनी हुई है। मणिपुर में बराक नदी तो वहीं असम में ब्रह्मपुत्र सहित अन्य नदियां खतरे के निशान से ऊपर है।

ये खबर भी पढ़ें Selection of Gram Panchayat-ward to free the district from malnutrition

इन राज्यों में होगी बारिश

पाकिस्तान की ओर से हवाएं अरब सागर की ओर बह रही है। जिससे उत्तर भारत के राज्यों में भी आगामी कुछ दिनों में बारिश के आसार है, साथ ही तपिश से भी राहत मिलने की उम्मीद है। फिलहाल उत्तरी राज्यों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी देखने को मिल रही है। जानकारी के अनुसार इन मौसमी परिवर्तन के कारण उत्तर पूर्वी उत्तर प्रदेश, दक्षिण पूर्वी बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, और पश्चिम बंगाल सहित अन्‍य राज्‍यों के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।

ये खबर भी पढ़ें : अनन्या पांडे ने आदित्य संग ब्रेकअप के बीच कही ये बात

पूर्वोत्तर के राज्यों में होगी बारिश

चक्रवात रेमल का असर पूर्वोत्तर के राज्यों में दिखाई दे रहा है, जिसके चलते यहां कई स्थानों पर बारिश हो रही है। मुख्य नदियों सहित अन्य सहायक नदियां भी उफान पर है और कई जिलों में तो बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : एसईसीएल मुख्यालय के सेवानिवृत्त कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गयी

Join Us
Back to top button
पुराने पलाजो या पैंट में करवाएं ये यूनिक मोहरी डिज़ाइन कमर-पेट की चर्बी का कारण बन रही हैं ये गलतियां Co-Ord Sets से पाएं गर्मी में स्टाइल और आराम, अभी करें Amazon से स्मार्ट शॉपिंग 1 जुलाई से रेलवे के बड़े बदलाव: टिकट बुकिंग से लेकर कंफर्मेशन तक