RADA
लाइफ स्टाइल

मकड़ियों को मारने से बेहतर हैं आप उन्हें पर्मानेंट भगाएं,आजमाएं ये 3 आसान तरीके

नई दिल्ली। घर में मकड़ियों के जाले से आप भी परेशान हो गए हैं। कमरों में मकड़ियों का आना और जाला बनाना एक सामान्य प्रक्रिया है। लेकिन कई बार मकड़ियां इतना जाला बुन देती हैं कि कमरे में नेगेटिव वाइब्स आने लगती हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ये खबर भी पढ़ें : भारत की आजादी के नायक सुभाष चंद्र बोस के ये 10 नारे

वहीं अगर इन्हें साफ नहीं किया जाए तो इनमें कीड़े फंस जाते हैं जो और बुरे लगते हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि आपको पर्मानेंट समाधान ढूंढने की जरूरत है। मकड़ियों को कमरे से भगाने के लिए यहां तीन तरीके हैं जो आप आजमा सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : क्या है गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के बीच केअंतर

1. नींबू और पानी का घोल

नींबू के रस और पानी को मिलाकर एक घोल बनाएं। इस घोल को मकड़ियों के आने वाले स्थानों पर छिड़कें। मकड़ियों को नींबू की गंध पसंद नहीं होती है, इसलिए वे इस स्थान से दूर चली जाएंगी। घर के हर कोने में आप इस घोल को छिड़क सकते हैं। इससे आपके कमरे में मकड़ियों का आना पूरी तरह से बंद हो जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : टाटा हैरियर ईवी का भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में

2. लहसुन और पानी का घोल
आप लहसुन को पीसकर पानी में मिलाएं और इस घोल को मकड़ियों के बैठने वाली जगह पर किसी स्प्रे से छिड़क दें। मकड़ियों को लहसुन की गंध पसंद नहीं आती है। इसलिए वे इस स्थान से भाग जाती हैं। हालांकि लहसुन का घोल बहुत ज्यादा कारगर उपाय है। लहसुन की गंध काफी दिनों तक रहती है। जिससे मकड़ियां फिर घर में आने से परहेज करने लगती हैं। लहसुन अगर आप पूरा भी दीवार के कोने पर रख दें तो इसकी गंध से मकड़ियां अंदर नहीं आएंगी। लेकिन अगर आप इसका घोल छिड़कती हैं तो इसकी गंध तेज होती है।

ये खबर भी पढ़ें : टाटा हैरियर ईवी का भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में

3. पुदीने की पत्तियां
पुदीने की पत्तियों को मकड़ियों के आने वाले स्थानों पर रखें। मकड़ियों को पुदीने की गंध भी परेशान करती है। इस वजह से वह उस जगह तक लंबे समय तक नहीं बैठ पातीं। लेकिन ध्यान रहे कि आप यह सारे उपाय लगभग दीवार के हर कोने पर ही करें। जिससे मकड़ियां घर से बाहर भाग जाएं।

ये खबर भी पढ़ें : RRB भर्ती 2025: रेलवे ने 32,000 से अधिक पदों के लिए भर्ती शुरू की

मकड़ियों को कमरे से भगाने के लिए इन सुझावों का भी पालन कर सकते हैं:

– कमरे को साफ और व्यवस्थित रखें।

– कमरे में धूप और हवा का प्रवाह सुनिश्चित करें।

– कमरे की दीवारों को आए दिन साफ करते रहें।

ये खबर भी पढ़ें : सौभाग्य और समृद्धि को आमंत्रित करने के लिए मुख्य द्वार के वास्तु टिप्स

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका