International news : ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेन्नी वोंग ने की समलैंगिक शादी
International news : ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेन्नी वोंग ने की समलैंगिक शादी
ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेन्नी वोंग ने अपनी 20 साल से भी अधिक पुरानी दोस्त सोफी अलौचे से समलैंगिक शादी कर ली। खुलेआम खुद को समलैंगिक बताने वाली पहली महिला सांसद वोंग ने रविवार को स्वयं अपनी शादी की सूचना सोशल मीडिया पर साझा की। द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, वोंग व अलौचे ने दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया की राजधानी एडीलेड में शादी रचाई। वह सीनेट में इसी राज्य का प्रतिनिधित्व करती हैं।
दस दिवसीय लमितिये युद्धाभ्यास आज से
हिंद महासागर क्षेत्र में सहयोगात्मक साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए भारत और सेशेल्स के बीच 10 दिवसीय संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास लमितिये-24 सोमवार से शुरू होगा। 27 मार्च तक चलने वाले इस अभ्यास के 10वें सत्र में भाग लेने के लिए भारतीय सेना का दल रविवार को सेशेल्स रवाना हुआ। इसमें भारतीय गोरखा राइफल्स और सेशेल्स रक्षा बल (एसडीएफ) से 45-45 कर्मी हिस्सा लेंगे। सेना के मुताबिक, यह अभ्यास आपसी समझ विकसित करने और सहयोग बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा। साथ ही दोनों सेनाओं के बीच कौशल, अनुभव और अनुरूप अभ्यासों के आदान-प्रदान के अलावा द्विपक्षीय सैन्य संबंधों का निर्माण भी करेगा और उन्हें प्रोत्साहन देगा।
आधुनिक उपकरणों का होगा प्रदर्शन: अभ्यास के दौरान दोनों देश आधुनिक उपकरणों और प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन करेंगे और अर्ध-शहरी वातावरण में आने वाले संभावित खतरों को विफल करने के लिए सामरिक अभ्यासों की एक शृंखला को संयुक्त रूप से प्रशिक्षित और कार्यान्वित करेंगे। क्रियोल भाषा में ‘लमितिये’ का अर्थ ‘मित्रता’ होता है। यह एक द्विवार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम है और 2001 से इसका आयोजन सेशेल्स में किया जा रहा है।
उत्तर कोरिया ने दागी मिसाइल
जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को घोषणा की कि उत्तर कोरिया ने एक संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की है। दक्षिण कोरिया की सेना का भी कहना है कि उत्तर कोरिया ने सोमवार को पूर्वी सागर में एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। प्योंगयांग ने इससे पहले 14 जनवरी को संदिग्ध मिसाइल प्रक्षेपण किया था।।