
जोन 5 और 10 में नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों संग परिचयात्मक बैठक, निगम कार्यप्रणाली की जानकारी
महापौर के निर्देष पर जोन 5 एवं 10 कमिष्नर ने जोन में नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों से परिचयात्मक बैठक की, उन्हे नगर निगम जोन की कार्यप्रणाली की जानकारी दी l

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर की नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती मीनल चैबे के निर्देष पर नगर निगम जोन 5 कार्यपालन अभियंता श्री लाल महेन्द्र सिंह ने जोन कार्यालय में जोन 5 के तहत क्षेत्र के 7 वार्डो वार्ड क्रमांक 39 पार्षद श्रीमती सुमन अषोक पाण्डेय, वार्ड 40 पार्षद श्री आषु चंद्रवंषी, वार्ड 41 पार्षद श्रीमती सरिता आकाष दुबे, वार्ड 42 पार्षद श्री अम्बर अग्रवाल, वार्ड 66 पार्षद श्री कृष्णा सोनकर (बब्बी), वार्ड 67 पार्षद श्रीमती ममता सोनू तिवारी, वार्ड 68 पार्षद श्रीमती दुर्गा यादराम साहू को जोन कार्यालय में आमंत्रित कर उनके साथ परिचयात्मक बैठक की । इस दौरान जोन कार्यपालन अभियंता ने नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों को नगर पालिक निगम रायपुर के जोन कार्यालय की कार्यप्रणाली एवं प्रषासनिक व्यवस्थाओं से अवगत कराया। उन्हें जोन में पदस्थ निगम अधिकारियों के मोबाईल संपर्क नंबर दिये । परिचयात्मक बैठक में सहायक अभियंता श्री नागेष रामटेके एवं अन्य जोन अधिकारी उपस्थित थे।
इसी प्रकार नगर निगम जोन 10 जोन कमिष्नर श्री राकेष शर्मा ने जोन कार्यालय में जोन 10 के तहत क्षेत्र के 7 वार्डो वार्ड क्रमांक 48 पार्षद श्री महेष कुमार धु्रव, वार्ड 49 पार्षद डाॅ. अनामिका सिंह, वार्ड 52 पार्षद श्री विनय पंकज निर्मलकर, वार्ड 53 पार्षद श्री मनोज जांगड़े, वार्ड 54 पार्षद श्रीमती सुषमा तिलक साहू, वार्ड 55 पार्षद श्री विनय प्रताप सिंह धु्रव, वार्ड 56 पार्षद श्री सचिन बी. मेघानी को जोन कार्यालय में आमंत्रित कर उनके साथ परिचयात्मक बैठक की । इस दौरान जोन कमिष्नर ने नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों को नगर पालिक निगम रायपुर के जोन कार्यालय की कार्यप्रणाली एवं प्रषासनिक व्यवस्थाओं से अवगत कराया। उन्हें जोन में पदस्थ निगम अधिकारियों के मोबाईल संपर्क नंबर दिये । परिचयात्मक बैठक में कार्यपालन अभियंता श्री दिनेष सिन्हा एवं अन्य जोन अधिकारी उपस्थित थे।