खेल
Trending

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई को 6 रन से हराया

गुवाहाटी । चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को शानदार जीत दर्ज की। सीएसके के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जब राजस्थान की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो नीतिश राणा के शानदार 81 रन की पारी की बदौलत उन्होंने 182 रन बनाए। सीएसके इस स्कोर को चेज करते हुए 176 रन ही बना सकी। इस तरह रोचक मुकाबले में सीएसके को 6 रन से हार झेलनी पड़ी।

राजस्थान के दिए 183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने कप्तानी पारी खेली। हालांकि वे जीत नहीं दिला सके। गायकवाड़ ने 44 गेंदों में 63 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी ने 23 रनों का योगदान दिया। शिवम दुबे 18 रन बनाकर आउट हुए। जबकि महेंद्र सिंह धोनी 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं जडेजा 32 रन बनाकर नाबाद रहे। अंत के ओवर में सीएसके को 6 गेंदों में 20 रन चाहिए थे और गेंद संदीप शर्मा के हाथ में थी। लेकिन धोनी और जडेजा मैच नहीं जिता सके। पहली गेंद पर धोनी ने शानदार छक्का लगाया लेकिन दूसरी गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद बचे हुए 4 गेंदों में सीएसके सिर्फ 16 रन ही बना सकी और वह मैच हार गई।

राजस्थान के लिए वनिन्दु हसरंगा सबसे सफल गेंदबाद रहे, उन्होंने ने 4 विकेट झटके। जबकि जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा को एक-एक सफलता मिली।

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 182 रन बनाए। रॉयल्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही और पहली गेंद पर चौका जड़ने के बाद सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को खलील ने आउट कर दिया। इसके बाद नीतिश और संजू सैमसन (20) ने 42 गेंद में 82 रन की साझेदारी की. नीतिश राणा ने 36 गेंद में 81 रन बनाये। अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे रॉयल्स के कप्तान रियान पराग (37) ने दो चौके और दो छक्के लगाये लेकिन उनकी पारी में लय का अभाव दिखा। रॉयल्स आखिरी पांच ओवर में 37 रन ही बना सके। आखिर के ओवर में शिमरोन हेटमायर ने 16 गेंदों में 19 रन ठोके और चेन्नई के खिलाफ 182 रन का स्कोर खड़ा किया।

चेन्नई के लिए बायें हाथ के स्पिनर नूर अहमद ने 28 रन देकर दो विकेट चटकाए। वहीं श्रीलंका के मथीषा पथिराना ने डेथ ओवरों में किफायती गेंदबाजी करते हुए 28 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। जबकि खलील अहमद ने 38 रन देकर दो विकेट लिए।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
एथनिक लुक में अनुपमा का ग्लैमरस अंदाज़ Skoda की ये कार कम दाम में भी दमदार, चले भी शानदार मनाली-शिमला से बाहर निकलें – गुलाबा,हिमाचल प्रदेश की लाजवाब सौंद जहाँ स्मार्टनेस मिले फुल चार्ज — वहीं है Realme Narzo का ये Phone