
इजराइल ने 200 फिलिस्तीनी कैदियों को किया रिहा, गाजा में लोग मना रहे जश्न
हमास ने पहले 4 महिला इजराइली सैनिकों को छोड़ा
तेल अवीव। गाजा में 15 महीने से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के उद्देश्य से हुए युद्धविराम समझौते के तहत शनिवार को 200 फिलिस्तीनी बंदियों को रिहा किया है। यह रिहाई हमास द्वारा चार महिला इजराइली सैनिकों को छोड़े जाने के बाद हुई।

ये खबर भी पढ़ें : Ranji Trophy में Rohit Sharma और Yashasvi Jaiswal की जोड़ी ने रचा इतिहास
ये खबर भी पढ़ें : Onion For Weight Loss: वेट लॉस के लिए डाइट में इस तरह से करें प्याज को शामिल
रिपोर्ट के अनुसार, रिहा होने वाले 200 फिलिस्तीनी बंदियों में से करीब 121 इजरायली जेलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। जबकि कुछ को इजरायली अदालतों ने हत्या के मामले में दोषी ठहराया था।
ये खबर भी पढ़ें : Ranji Trophy में Rohit Sharma और Yashasvi Jaiswal की जोड़ी ने रचा इतिहास
वहीं वेस्ट बैंक के रामल्ला शहर में हजारों फिलिस्तीनियों ने इजराइल-हमास युद्धविराम के तहत रिहा किए गए दर्जनों कैदियों को ले जाने वाली बसों के आगमन का जश्न मनाया गया है। लोगों में खुशी का माहौल है और पटाखे फोड़े गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें : प्रयागराज में अदाणी परिवार की सास-बहू ने महा प्रसाद रसोई में की सेवा
दूसरी ओर, हमार ने जिन चार महिलाओं को रिहा किया है, वो इजराइली सैनिक हैं। जिनका पहचान करीना एरीव, डेनिएला गिल्बोआ, नामा लेवी और लिरी अलबाग के तौर पर हुई है। इन्हें 07 अक्टूबर को हमास के हमले के दौरान इजरायल के नाहल ओज सैन्य अड्डे से ले गाजा ले जाया गया था। वे एक सैन्य निगरानी इकाई की सदस्य थीं।
ये खबर भी पढ़ें : हीरो मोटोकॉर्प की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस