देश-विदेश

Jalgaon Train Accident: पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत

मुंबई। लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन (12533) एक कोच में चिंगारी निकलने पर आग लगने की अफवाह के बाद यात्रियों द्वारा चेन खींचकर ट्रेन रुकवाई गई। कोच के कुछ यात्री नीचे उतरकर बगल के ट्रैक पर खड़े थे। तभी उस ट्रैक पर तेज गति से आई कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12649) ट्रेन कई यात्रियों को कुचलते हुए निकल गई। पटरी पर कटे हुए शव के टुकड़े पड़े हुए थे और चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में अब तक 12 लोगों के मारे जाने और 40 यात्रियो के घायल होने की पुष्टि हुई है।

घबराकर किसी यात्री ने चेन खींच दी

रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार, लखनऊ से मुंबई जानेवाली पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन के बुधवार को जलगांव से आगे एक छोटे रेलवे स्टेशन परधाड़े के निकट पहुंचते ही एक जनरल कोच में चिंगारी एवं धुआं उठता दिखाई दिया। इससे घबराकर किसी यात्री ने चेन खींच दी, जिससे ट्रेन वहीं रुक गई।

यात्रियों को कुचलते हुए निकल गई ट्रेन

आग लगने की अफवाह से घबराए यात्री जल्दबाजी में ट्रेन से कूदकर बगल के ट्रैक पर जा खड़े हुए। तभी दूसरी ओर से आ रही कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन आ गई, जिसे गंभीर मोड़ होने के कारण ट्रैक पर खड़े यात्री देख नहीं सके और कर्नाटक एक्सप्रेस कई यात्रियों को कुचलते हुए आगे निकल गई।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने दिया भरोसा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुष्पक ट्रेन हादसे में मारे गए यात्रियों के परिजनों को सरकार की ओर से पांच लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है। इसके अलावा सभी घायलों का इलाज मुफ्त करवाया जाएगा। इन दिनों दावोस यात्रा पर गए मुख्यमंत्री फडणवीस ने बुधवार को जलगांव के निकट हुई दुर्घटना के बाद एक वीडियो के जरिए बताया कि राज्य सरकार के मंत्री गिरीश महाजन दुर्घटनास्थल पर स्वयं पहुंचकर घायलों की मदद की व्यवस्था देख रहे हैं।

सीएम ने जताया दुख

दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने मारे गए यात्रियों के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से पांच लाख रुपए की सहायता एवं घायलों के निशुल्क इलाज का प्रबंध करने का आश्वासन दिया है। दुर्घटना के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है।

गृहमंत्री ने ली जानकारी

अमित शाह ने अपने एक्स एकाउंट पर बताया कि उन्होंने दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से फोन पर बात कर दुर्घटना की पूरी जानकारी ली है। उन्होंने दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। योगी आदित्यनाथ ने ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्ति की है।

घायलों को अस्पताल ले जाया गया

जलगांव के पुलिस अधीक्षक के अनुसार, इस दुर्घटना में अब तक 12 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है एवं 40 लोग घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय प्रशासन की मदद से निकट के ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया है। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल निला के अनुसार, भुसावल से मेडिकल रिलीफ ट्रेन भी दुर्घटनास्थल पर भेजी गई है। बता दें कि दुर्घटनास्थल मुंबई से करीब 400 किमी. दूर है।

ग्रामवासियों ने की घायलों की मदद

दुर्घटना के बाद परधाड़े गांव के ग्राम प्रधान शशिकांत पाटिल ने अन्य ग्रामवासियों के साथ घायलों की मदद शुरू की और चादरों को स्ट्रेचर का रूप देकर घायलों को उपलब्ध स्थानीय साधनों से ही निकट के ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया गया।

अधिकारियों ने जिम्मेदारी संभाली

कुछ देर बाद निकट के बड़े शहर जलगांव के जिलाधिकारी आयुष प्रसाद एवं के साथ पहुंचे अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की जिम्मेदारी संभाली। जलगांव की सांसद स्मिता वाघ के अनुसार घायलों में कई की हालत गंभीर है। इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
तुलसी गांव: छत्तीसगढ़ रायपुर से कुछ दूर यूट्यूब कैपिटल मनाली: हसीन वादियों का स्वर्ग महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, महत्व और सही तारीख खाने के बाद अपनाएं ये आदतें, गैस और ब्लोटिंग से मिलेगा आराम