
जेसीआई रायपुर नोबल का बी2बी कॉन्क्लेव: 27 अप्रैल को बेबीलोन कैपिटल में बिजनेस की नई उड़ान!
रायपुर: जेसीआई रायपुर नोबल 27 अप्रैल को बेबीलोन कैपिटल में एक भव्य बिजनेस टू बिजनेस (बी2बी) कॉन्क्लेव का आयोजन कर रहा है। इस कॉन्क्लेव में व्यवसायियों को अपने बिजनेस को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें : Redmi का धमाका कम कीमत में – स्टाइल भी और स्मार्ट भी
विशेष अतिथि के रूप में जेसीआई के चेयरमैन पीपीपी जेएफआर राजेश अग्रवाल और चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश थोरानी उपस्थित रहेंगे।
ये खबर भी पढ़ें : Raipur News, Chhattisgarh News, Epaper, Daily Hindi Morning Newspaper
जेसीआई के वाइस प्रेसिडेंट (बिजनेस) दीपक अग्रवाल ने बताया कि यह कॉन्क्लेव प्री-कंस्ट्रक्शन, पोस्ट-कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट क्षेत्र से जुड़ी 50 से अधिक कैटेगरीज, जैसे रेत, टाइल्स, सीमेंट, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, फॉल सीलिंग, एसी आदि के व्यवसायियों को एक मंच प्रदान करेगा। इस आयोजन में प्रतिभागी अपने विजिटिंग कार्ड्स का आदान-प्रदान कर, अपने बिजनेस की जानकारी साझा कर और नए व्यावसायिक संबंध स्थापित कर सकेंगे।
ये खबर भी पढ़ें : ससुराल में स्टाइल के साथ ट्रेडिशन – बस एक बनारसी साड़ी में
यह कॉन्क्लेव नेटवर्किंग का एक अनूठा अवसर है, जहां एक ही छत के नीचे एक ही क्षेत्र के व्यवसायी मिलकर अपने बिजनेस को विस्तार दे सकेंगे। दीपक अग्रवाल ने कहा, मिलने से पहचान बनती है और पहचान से काम जरूर बनता है। व्यवसायियों से जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की गई है, ताकि वे इस अवसर का लाभ उठा सकें।
ये खबर भी पढ़ें : पहलगाम हमले की छाया में घिरी फिल्म अबीर गुलाल, उठने लगी बहिष्कार की आवाजें
यह आयोजन रायपुर के बिजनेस समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा, जो स्थानीय व्यवसायियों को एक-दूसरे के साथ जोड़कर शहर की आर्थिक प्रगति में योगदान देगा। रजिस्ट्रेशन और अधिक जानकारी के लिए जेसीआई रायपुर नोबल से संपर्क करें।
ये खबर भी पढ़ें : मृतक दिनेश मिरानिया की पत्नी और बच्चों से मिलकर अमित शाह ने दी सांत्वना