
जेईई मेन एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पूर्व होंगे जारी
नई दिल्ली। जेईई मेन 2025 सेशन 1 परीक्षा में भाग लेने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जायेंगे, ऐसे में अनुमान है कि 17 या 18 जनवरी को JEE Mains Session 1 hall tickets डाउनलोड के लिए जारी कर दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होते ही छात्र ऑनलाइन माध्यम से एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। किसी भी विद्यार्थी को पर्सनल रूप से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे।

इन डेट्स में होनी है परीक्षा
आपको बता दें कि पेपर 1 (बीई/ बीटेक) का आयोजन 22, 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी 2025 को एवं पेपर 2A (बीआर्क), पेपर 2B (बी प्लानिंग) और पेपर 2A एवं 2B (दोनों) 30 जनवरी 2025 को संपन्न करवाया जायेगा। परीक्षा का आयोजन कुल 13 भाषाओं में आयोजित किया जायेगा। जेईई मेन परीक्षा भारत में निर्धारित परीक्षा केंद्रों के साथ ही 15 विदेशी शहरों में आयोजित किया जायेगा।
दो शिफ्ट में आयोजित होगा एग्जाम
जेईई मेन सेशन 1 एग्जाम दो शिफ्ट में संपन्न करवाया जायेगा। पेपर 1 और पेपर 2 (A) का आयोजन पहली शिफ्ट में सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक संपन्न करवाया जाएगा। इसी प्रकार पेपर 2 A, 2 B का आयोजन दूसरी शिफ्ट में करवाया जायेगा जिसके लिए टाइमिंग अपरान्ह 3 से शाम 6:30 तक रहेगी।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप्स
- जेईई मेन एडमिट कार्ड जारी होते ही अभ्यर्थियों को इसे डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज में एडमिट कार्ड के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना है।
- अब आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया कोड भरकर लॉग इन करना है।
- इसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल लें।
एग्जाम के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
जेईई मेन एग्जाम में भाग लेने जा रहे स्टूडेंट्स परीक्षा के दिन केंद्र पर एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस में से एक) अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र के आपको परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी और आप एग्जाम देने से वंचित हो जाएंगे।