
बॉलीवुड के ‘जंपिंग जैक’ ने कहा अलविदा!- जीतेंद्र, बॉलीवुड के मशहूर ‘जंपिंग जैक’, अब पर्दे से पूरी तरह दूर हो गए हैं। उनके बेटे तुषार कपूर ने बताया कि उनके पिता अब एक्टिंग में वापसी नहीं करेंगे।

एक लंबा और शानदार सफर- जीतेंद्र ने महज़ 20 साल की उम्र में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और लगभग 200 फिल्मों में काम किया। ‘फर्ज़’, ‘हमजोली’, ‘धर्मवीर’, ‘नागिन’, ‘हिम्मतवाला’, और ‘तोहफा’ जैसी सुपरहिट फिल्मों ने उन्हें 60, 70 और 80 के दशक में एक जाना-माना नाम बनाया। उन्होंने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई और अपने अभिनय से सबको मोह लिया। अब वो सेट पर लौटने का मन नहीं करते और अपने इस लंबे सफर को यहीं खत्म करना चाहते हैं।
क्यों लिया एक्टिंग से संन्यास?- तुषार कपूर ने बताया कि उस दौर में सीनियर कलाकारों को एक जैसे किरदार मिलते थे, जो बोरिंग और दोहराव वाले थे। जीतेंद्र को भी कुछ नया नहीं दिखा, इसलिए उन्होंने खुद ही एक्टिंग से दूरी बना ली। अब वो फिल्मों से ज़्यादा बिज़नेस में व्यस्त हैं।
डॉक्यूमेंट्री की चाहत- तुषार कपूर का मानना है कि एल्विस प्रेस्ली की तरह, हमारे देश के दिग्गज कलाकारों पर भी डॉक्यूमेंट्री बननी चाहिए। उनका कहना है कि जीतेंद्र और धर्मेंद्र जैसे कलाकारों ने कभी खुद को ज़्यादा प्रमोट नहीं किया, लेकिन उनका काम अपने आप में एक मिसाल है। उनकी ज़िंदगी पर बनी डॉक्यूमेंट्री बेहद मज़ेदार और प्रेरणादायक होगी क्योंकि उस दौर के कलाकारों का सफ़र आज के दौर से बिलकुल अलग और दिलचस्प था।
तुषार कपूर की नई फिल्म- तुषार कपूर अभी अपनी हालिया रिलीज़ हुई फिल्म ‘कपकपी’ में व्यस्त हैं, जो 23 मई को सिनेमाघरों में आई। पिता की एक्टिंग के बारे में बात करते हुए वो अपने करियर पर भी ध्यान दे रहे हैं और अलग-अलग तरह की फ़िल्मों में काम कर रहे हैं।