RADA
टेक्नोलॉजी

Kia EV9 : डिजाइन से फीचर्स तक जानें सब कुछ

Kia EV9 : डिजाइन से फीचर्स तक जानें सब कुछ

2024 वर्ल्ड कार अवॉर्ड्स में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) की धूम रही. इसमें Kia की EV9 सबसे आगे रही. इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम का आयोजन न्यूयॉर्क ऑटो शो के दौरान किया गया था. इस इवेंट पर दुनियाभर की निगाहें टिकी रही. Kia EV9 ने वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर (WCOTY) का खिताब जीता और इसने BYD Seal और Volvo EX30 जैसे प्रतिस्पर्धियों को पछाड़ दिया. आपको बता दें कि इस कार को भारत में ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान एक कॉन्सेप्ट व्हीकल के तौर पर पेश किया था. इसमें 29 देशों के 100 से ज्यादा ऑटो जर्नलिस्ट ने भाग लिया और अलग-अलग कैटेगरी में 38 व्हीकल्स का मूल्यांकन किया.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Kia EV9 को मिले दो खिताब
किआ की इलेक्ट्रिक गाड़ी EV9 को वर्ल्‍ड कार ऑफ द ईयर और वर्ल्‍ड EV जैसे अवार्ड इस साल मिले हैं. न्‍यूयॉर्क में आयोजित हुए ऑटो शो में बेहतरीन डिजाइन और प्रदर्शन के साथ इस गाड़ी को यह खिताब मिले हैं.

इन खूबियों से लैस है किआ EV9 ईवी
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में लाउंज सीट मिलती हैं, इसकी सीटों को 180 डिग्री तक घुमाया जा सकता है. इसमें हॉरिजाॅन्टल डिस्प्ले मिलता है जिसके साथ इंफोटेनमेंट स्क्रीन को दिया गया है. इसमें 14 स्पीकर साउंड सिस्टम, स्टेयरिंग व्हील पर इल्यूमिनेटिड लोगो के साथ एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

इसमें 25 स्‍टैंडर्ड कॉलिजन अवाइडेंस और ड्राइवर असिस्‍ट फीचर दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें ब्‍लाइंड स्‍पॉट व्‍यू मॉनिटर, ऑटो ब्रेकिंग तकनीक, पार्किंग कॉलिजन असिस्‍ट, रिमोट स्‍मार्ट पार्किंग असिस्‍ट2, 10 एयरबैग, 24 क्‍यूब एलईडी प्रोजेक्‍शन हेडलाइट के अलावा 21 इंच अलॉय व्‍हील्‍स मिलते हैं.

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका