कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सब्सक्राइबर्स को जल्द ही ब्याज का पैसा मिलेगा। ईपीएफओ ने हास ही में बताया कि ईपीएफ अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं। कर्मचारी स्मार्टफोन के जरिए अपना बैलेंस चेक सकते हैं। ईपीएफ बचत करनी की सबसे बेहतर योजना है। यह हर महीने वेतन से कट जाता है। आइए जानते हैं कि आप ईपीएफ बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं।
कैसे जमा होता है ईपीएफ में पैसा?
कर्मचारी का योगदान बेसिक सैलरी का 12% होता है। एम्पलायर का योगदान बेसिक वेतन और महंगाई भत्ता के 12% के बराबर होता है। यह योगदान दो भागों में डिवाइड होता है। पीएफ योगदान और कर्मचारी पेंशन योजना में योगदान जमा होता है। उसके बाद रिटायरमेंट के बाद फंड कर्मचारी को मिलता है।