मध्यप्रदेश
Trending

लेडी कॉन्स्टेबल और उसके साथी ने एसआई को कुचला, थाने में किया सरेंडर

राजगढ़/भोपाल । मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहां महिला आरक्षक और उसके साथी ने कार से कुचलकर सब इंस्पेक्टर की हत्या कर दी। घटना के बाद दोनों थाने पहुंचे और पुलिस के सामने सरेंडर करते हुए कहा कि हमने एसआई को मार दिया है। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।


जानकारी के अनुसार यह घटना मंगलवार दोपहर ब्यावरा-देवास हाईवे की है। राजगढ़ रिजर्व पुलिस लाइन में पदस्थ सब इंस्पेक्टर दीपांकर गौतम बाइक से ब्यावरा-देवास हाईवे पर देहात थाने की ओर जा रहे थे। फुंदा मार्केट में पेट्रोल पंप के सामने पचोर थाने की महिला आरक्षक पल्लवी सोलंकी उसके साथी ने कार से बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मारी। एसआई उछलकर कार के बोनट और आगे के कांच पर लुढ़कते हुए सड़क पर आ गिरे। इसके बाद कार एसआई को करीब 30 मीटर तक घसीट ले गई। उनके सिर, बाएं पैर के घुटने और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें लगीं।


वारदात को अंजाम देने के बाद पल्लवी और करण सीधे देहात थाने गए और पुलिस को जानकारी दी। इधर, मौके पर मौजूद दुकानदारों ने घायल एसआई को एंबुलेंस से सिविल अस्पताल पहुंचाया। देहात थाना प्रभारी गोविंद मीणा, सिटी टीआई वीरेंद्र धाकड़ और पुलिस के अन्य अफसर अस्पताल पहुंचे। यहां एसआई गौतम को डॉ. संदीप नारायणे ने प्राइमरी इलाज के बाद भोपाल रेफर कर दिया। रास्ते में श्यामपुर के पास एसआई को खून की उल्टी हुई और उन्होंने दम तोड़ दिया। साथी पुलिसकर्मियों ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भोपाल के चिरायु अस्पताल पहुंचाया।
वहीं, एसपी आदित्य मिश्रा ने एसडीओपी ऑफिस में महिला आरक्षक से देर रात तक पूछताछ की। बुधवार सुबह देहात थाना प्रभारी गोविंद मीणा ने कहा कि दोनों आरोपितों ने एसआई की हत्या करने का आरोप स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि एसआई हमारे प्यार के बीच आ रहा था। फिलहाल, मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
“24 KMPL माइलेज के साथ आई नई ऑल्टो 800, फीचर्स में सबसे खास नवरात्रि के नौ दिन, नौ रंगों की दिव्यता संग रोज़ साबुन के उपयोग के हो सकते हैं नुकसान ? KKR vs SRH: केकेआर की बड़ी जीत, वेंकटेश अय्यर बने मैच के हीरो