गर्मी की छुट्टियों में सामाजिक संस्था एक पहल “और” द्वारा समर कैंप का शुभारंभ
गर्मी की छुट्टियों में सामाजिक संस्था एक पहल "और" द्वारा समर कैंप का शुभारंभ
संस्था के प्रवक्ता गौरव मंधानी ने जानकारी दी कि एक पहल और संस्था की महिला विंग द्वारा जवाहर नगर पूज्य सिंधी पंचायत के सहयोग से तीन दिवसीय समर कैंप आज प्रारंभ किया गया है। इस कैंप में बच्चो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
ये खबर भी पढ़ें : सैमसंग इंडिया ने ‘सैमसंग इनोवेशन कैंपस’ का दूसरा सीजन किया लॉन्च
संस्था की महिला विंग प्रभारी श्रीमती रोमा वाधवानी एवम सुजाता नारवानी ने जानकारी दी की, इस समर कैंप में अपने छेत्र में महारत हासिल किए हुए अनुभवी विशेषज्ञों श्रीमती हर्षा बलवानी,सुहाना डोडवानी, प्रियंका, कंचन चंदवानी द्वारा बच्चो को कुकिंग क्लास, मेकअप क्लास, मौकेटेल क्लास की जानकारी दी गई,जिससे बच्चे यह सिख कर भविष्य में दूसरो को सिखाए,एवम अपना व्यवसाय भी कर सके।
ये खबर भी पढ़ें : गर्मी की छुट्टियों में सामाजिक संस्था एक पहल “और” द्वारा समर कैंप का शुभारंभ
इस समर कैंप में संस्था के उपाधक्ष एवम मोटीवेशन गुरु श्री महेश अश्पालिया जी द्वारा बच्चो को मोटीवेशन स्पीच दी गई ,जिससे वे अपना कैरियर बना सके।
इस समर कैंप में संस्था की ,कविता मोटवानी ,गरिमा लालवानी
कोमल लालवानी ,रेखा केवलानी ,कंचन लालवानी
लक्ष्मी खत्री ,सुषमा चंदानी मुस्कान हिंदुजा थे
ये खबर भी पढ़ें : SMS भेजकर चेक करें Voter List में नाम, घर बैठे मिलेगा ID Card
One Comment