रायपुर नगर निगम के सेवानिवृत्त अपर आयुक्त डाॅ. जे. आर. सोनी को डी. लिट् की उपाधि से सम्मानित किया गया
रायपुर । रायपुर नगर पालिक निगम के सेवानिवृत्त अपर आयुक्त डाॅ. जे. आर. सोनी को देशबड विश्वविद्यालय जाम्बिया अफ्रीका से मानद डी लिट् की उपाधि से सम्मानित किया गया है । संत गुरू घासीदास जी के जीवन दर्शन पर आधारित ग्रंथ, सतनाम रहस्य एवं वैश्विक सतनाम धर्म का स्वरूप एवं दर्शन ग्रंथ पर डी लिट् की उपाधि प्रदान की गई है।
सितंबर माह मे छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति रायपुर द्वारा स्व हरि ठाकुर सम्मान से सम्मानित किया गया । मैने अभी तक 46 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है। छत्तीसगढ़ी उपन्यास चंद्रकला बस्तर विश्वविद्यालय के एम. ए. में पढ़ाया जाता है। विदेश यात्राएं 46 देशों मे किया है। संत गुरु घासीदास जी के सात उपदेश 42 अमृतवाणियों का प्रचार प्रसार किया हूूॅ। गुरु घासीदास शोध पीठ छ.ग. शासन के प्रथम अध्यक्ष रहा। संत गुरु घासीदास जी जीवनदर्शन पर आधारित छत्तीसगढ़ी फिल्म सतनाम सतगुरु दूरदर्शन दिल्ली से प्रसारित होने वाली है । दूसरी फिल्म बलिदानी राजा गुरु बालक दास जी शीघ्र ही सिनेमा घरों मे दिखाया जायेगा । के.पी. खाण्डे अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग, सुन्दर जोगी एमआईसी सदस्य नगर पालिक निगम रायपुर, डी.एस. पात्रे, खेदू राम बंजारे, चेतन चंदेल, आर.के. पाटले , आर.के. गेंदले एवं अन्य पदाधिकारियों गुरू घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी रायपुर ने बधाई और शुभकामनायें दी ।