
छत्तीसगढ़
80 एमएलडी फिल्टर प्लान्ट की रॉ वाटर पाइपलाइन का लीकेज सुधारा गया
80 एमएलडी फिल्टर प्लान्ट की रॉ वाटर पाइपलाइन का लीकेज सुधारा गया
रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के जल विभाग रावणभाठा फिल्टरप्लांट द्वारा पुराने 80 एमएलडी फिल्टरप्लांट के रॉ वाटर पाइपलाइन में आये लीकेज का सुधार कार्य पूर्ण करके सम्बंधित 11 जलागारों न्यू राजेंद्र नगर, श्याम नगर, तेलीबाधा,शंकर नगर, खमतराई, पुरानी भनपुरी, डंगनिया, गंज, पुरानी ईदगाह भाठा, तिलक नगर, बोरिया खुर्द जलागारों से जलापूर्ति पूरी तरह सामान्य रूप से प्रारम्भ कर दी गयी है. इससे कल दिनांक 7 अगस्त 2024 को सुबह सम्बंधित 11 जलागारों से जलापूर्ति नियमित रूप से सामान्य होंगी. आज सम्बंधित जलागारों में संध्याकालीन जलापूर्ति आंशिक रूप से की गयी. इसके पूर्व आज सुबह जलापूर्ति लीकेज सुधार के आवश्यक कार्य के दौरान प्रभावित रही.
