
Breaking News : लीजेंड 90 क्रिकेट का शानदार आगाज, उर्वशी रौतेला उद्घाटन समारोह में शामिल
-परसदा स्टेडियम में मौजूद दर्शकों में दिखा जोश और उत्साह

रायपुर (प्रतिदिन राजधानी) : रायपुर लीजेंड 90 क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का आज दूधिया रोशनी से जगमगाते परसदा के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शानदार आगाज हुआ। सिने तारिका उर्वशी रौतेला उद्घाटन समारोह में शामिल हुई और परफॉर्मेंस दी जिसे देख दर्शकों में उत्साह का संचार दिखलाई पड़ा। स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों ने अभिनेत्री के जलवा देखकर खुशी और आनंद से भरपूर दिखाई पड़े। टूर्नामेंट की शुरुआत में उद्घाटन मैच दिल्ली रॉयल्स और छत्तीसगढ़ वॉरियर्स के बीच खेला गया, इसमें दिल्ली रॉयल्स का प्रतिनिधित्व भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन ने किया। वहीं छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की कप्तानी सुरेश रैना ने की । दोनों टीमों के बीच सीनियर खिलाडिय़ों ने जमकर मैदान पर चौके और छक्के उड़ाए इससे मौजूद क्रिकेट प्रेमियों में क्रिकेट के प्रति रोमांच बन रहा। वहीं स्टेडियम में सुरक्षा के काफी उम्दा इंतजाम किए गए थे। बता दें कि टूर्नामेंट में 90 बॉल की एक पारी होगी।
इस टूर्नामेंट में 7 टीमेें हिस्सा ले रही हैं । 7 फरवरी से टूर्नामेंट में हर दिन दो मैच खेले जाएंगे और 18 फरवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा । इसमें राजस्थान किंग्स और दुबई जॉइंट्स के बीच मैच खेले जाएंगे, जबकि गुजरात सैंम्पआर्मी और बिग बॉयज के बीच भी कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी । टूर्नामेंट में हरियाणा ग्लेडिएटर्स की कमान भारतीय टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह कर रहे हैं। वहीं वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर गेंदबाज ड्वेन ब्रावो भी अपने खेल का जलवा दिखाएंगे । तालिया की गडग़ड़ाहट के बीच उत्साहित दर्शकों ने सिने तारिका के लिए सम्मान में भी नारे लगाकर स्वागत और अभिनंदन किया।