Join us?

आपके लिए

31 मई से पहले आधार से लिंक कर लें PAN नंबर

31 मई से पहले आधार से लिंक कर लें PAN नंबर

इंदौर। अगर अभी तक आपने अपने पैन कार्ड (PAN Card) को आधार कार्ड (Aadhar Card) से लिंक नहीं किया है तो ये काम जल्द से जल्द करा लें क्योंकि 31 मई के बाद टीडीएस टैक्स दोगुना चुकाना होगा। इस नुकसान से बचने के लिए पैन नंबर को आधार से जोड़ लेने में ही फायदा है। IT नियमों के मुताबिक, यदि पैन को बायोमेट्रिक आधार से नहीं जोड़ा जाता है तो लागू दर के मुकाबले दोगुनी दर से कटौती की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : Health : इन घरेलू उपायों से पाएं गैस से जल्द राहत

आपको बता दें कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने एक सर्कुलर जारी कर बताया है कि करदाताओं से कई शिकायतें मिली हैं, जिसमें यह बात सामने आ रही है कि उन्हें इस बारे में नोटिस मिले हैं। नोटिस में कहा गया है कि उन्हें ऐसे ट्रांसजेक्शन करते समय TDS/TCS की कम कटौती/ संग्रह करने की चूक की है, जहां पैन निष्क्रिय था।

ये खबर भी पढ़ें : Crime news: चोरी के अवैध कबाड़ रखने वाले कबाड़ कारोबारी पर प्रहार

ऐसी समस्याओं के समाधान के लिए CBDT ने कहा है कि 31 मार्च, 2024 तक किए गए लेन-देन के संबंध में अगर शिकायतकर्ता 31 मई या उससे पहले पैन को आधार से लिंक कर देता है तो उसकी समस्या का समाधान हो जाएगा। कटौतीकर्ता/ संग्रहकर्ता पर कर कटौती / संग्रह करने का कोई दायित्व नहीं होगा।

ये खबर भी पढ़ें : Crime news: चोरी के अवैध कबाड़ रखने वाले कबाड़ कारोबारी पर प्रहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बारिश में पौधों का सुरक्षा कवच बन जाएगा 10 रुपये का पाउडर हिल स्टेशन में दार्जिलिंग नाम सबसे आगे भारत के लिए कानून (Law) विश्वविद्यालय