छत्तीसगढ़
Trending

रावतपुरा कालोनी में तृतीय वर्ष विराजे भगवान गजराज

रायपुर। रावतपुरा कालोनी वासियों ने हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी गजराज विराजमान का सपना संजोए रखा था, उनका यह सपना वर्ष 2024 की गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर साकार हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें : इस त्योहार घर पर बनाये मुल्तानी मिट्टी फेस मास्क- Pratidin Rajdhani

ये खबर भी पढ़ें : देवरा: पार्ट 1 ट्रेलर रिलीज़ होते ही Fans पागल – Pratidin Rajdhani

कालोनी निवासी श्री जांगड़े ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी  गणपति बप्पा ने रावतपुरा कालोनी जाने का मन पहले ही बना रखा था, इसलिए अचानक से ही आनन – फानन में बिना कोई कार्य योजना तैयार किये और बिना कोई योजना किये भगवान गजराज जी को निमंत्रण देने के लिए  बृज भूषण सिन्हा, प्रेमप्रकाश गजेन्द्र,मोनू दिवान, नरेश सेन, निखिल सेन,लल्ला सेन और के साथ चल पड़े।

ये खबर भी पढ़ें : सुभद्रा योजना के लिए आवेदन करने के चरण – Pratidin Rajdhani

राघवेन्द्र सिंग ठाकुर  ने बताया कि गणेश चतुर्थी की संध्या को भगवान गजराज जी के तृतीय वर्ष आगमन पर कालोनी वासियों ने गाजे – बाजे  डीजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात पं. अश्वनी दिवान जी ने भगवान गजराज जी विधि – विधान से पूजा – अर्चना कर स्थापना की एवं मोदक, मोतीचूर के लड्डू, श्रीफल, केला और सेब से भोग लगाया।

ये खबर भी पढ़ें : श्री केदारनाथ धाम पैदल यात्रा मार्ग हादसे की की हाेगी मजिस्ट्रियल जांच

ये खबर भी पढ़ें : मलाइका अरोड़ा के पिता ने घर की छत से कूद कर दी जान

जीवन माधुरी का कहना है, कि सिंहासन में विराजमान भगवान गजराज की मनमोहक छटा देखने में अत्यंत सुंदर लग रही है। शक्ति सोनकर जी ने बताया कि आज रावतपुरा कालोनी के समस्त मातृ शक्तियों द्वारा पीले वस्त्र धारण कर महाआरती करने का मन बनाया है।सतीश गिर गोस्वामी जी ने बताया कि तृतीय वर्ष में भी भगवान गजराज से मोहल्ला में बड़े – बुढ़े और बच्चों में खुसी की लहर छाई हुई है। साथ ही रावतपुरा कालोनी में निवासरत परिवार विष्णु राजपूत, चंद्रभूषण नायक, शिव सोनी, अजय  , डॉ.जितेन्द्र सोनकर, नरेश सेन,  राघवेंद्र सिंह राजपूत, अभिषेक शुक्ला, पाल भाई, वर्मा जी, संतोष सेन, प्रमोद बघमार, सौरभ चंद्राकर, बिहारी अंकल , आशु ठाकुर, विकाश , विवेक  , महेन्द्र साहू, हार्दिक ठाकुर, शर्मा  इस मंगलमय मौके पर समस्त कालोनी वासियो के बच्चे और महिलाएं बहुतायत की संख्या में उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : हिंदू मंदिर जहां हर हिंदू को कम से कम एक बार जरूर जाना चाहिए – Pratidin Rajdhani

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
कौन से ऐसे भारतीय हस्तियां है जिन्होंने की “वाइट वेडिंग”?आइये एक नज़र डालें प्रदूषण के कारण चेहरा दिख रही है बेजान?फॉलो करें कुछ टिप्स! क्रिसमस आ रहा है और आप अभी भी घर पर हैं? मनाइये यह क्रिसमस इन शानदार प्लेसस पे! सुषमा के स्नेहिल सृजन – शीत लहर