Join us?

छत्तीसगढ़
Trending

भगवान गणेश शांति के साथ अनुशासन का प्रतीक : केदार कश्यप 

नारायणपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पहुंचे वन मंत्री केदार कश्यप 

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के वनमंत्री केदार कश्यप ने आज मंगलवार काे विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर का सघन दौरा किया। उन्होंने भ्रमण के दौरान भानपुरी मंडल के ग्राम बाकेल, बोडनपाल, आमाबाल, मुण्डागांव, चमिया, देवड़ा, सोनारपाल, तारागांव, भानपुरी में विराजे भगवान गणपति बप्पा के दर्शन कर पूजा अर्चना किया।

यहाँ उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न स्थानों पर स्थापित गणेश मूर्तियों का अवलोकन कर पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि की कामना की। इस पावन अवसर पर केदार कश्यप ने क्षेत्र व प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति की कामना करते हुए कहा, भगवान गणेश की कृपा सभी पर बनी रहे।

गणेश पंडाल भ्रमण के दौरान, भगवान गणेश की प्रतिमा के सामने खड़े होकर, उनकी महिमा को उन्होंने महसूस किया। उन्होंने कहा कि गणपति समाज की सामूहिकता, एकता का बेहतरीन उदाहरण है। भगवान गणेश शांति और सद्भभाव के साथ अनुशासन के प्रतीक हैँ।  इस मौके पर उन्होंने युवाओं से सृजनात्मक कार्य से जुड़कर आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ की संकल्पना को साकार करने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button