राज्य
Trending

तंत्र मंत्र और झाड़ फूक से इलाज कानूनी अपराध : भन्ते बुद्ध प्रकाश

जादू कोई चमत्कार नहीं, सब कुछ विज्ञान पर आधारित है

सहरसा । विगत दिनों सहरसा मॉडल अस्पताल में इलाजरत मरीज का तांत्रिक द्वारा झाड़ फूक किये जाने पर अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य भन्ते बुद्ध प्रकाश नें कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए सिविल सर्जन सें जांच पड़ताल कर कारवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि विज्ञान और टेकनोलॉजी के जरिये मंगल ग्रह और चन्द्रयान पर पहुंच रहे है। वही अंधविश्वास को बढ़ावा देकर एक महिला को अस्पताल परिसर में झाड़फूक कराया गया।वही स्लाइन छुड़ाकर भूत लगने का इलाज किया गया। यह नजारा दो दिनों तक चलता रहा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भन्ते बुद्ध प्रकाश नें कहा कि जादू कोई चमत्कार नहीं है सब कुछ विज्ञान पर आधारित है। यदि झाड़ फूक से बिमारी ठीक होता तो पढ़ लिख कर लोग डाक्टर क्यों बनते।जबकि सभी तांत्रिक व ओझा अनपढ होते है जो पढे लिखें लोगो को अंधविश्वास में उलझा रहे है। उन्होंने कहा कि भूत प्रेत डायन जादु टोना की अवधारणा सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के समय व तांत्रिक ओझा कहां थे।भन्ते बुद्ध प्रकाश द्वारा अंधविश्वास भगाओ कार्यक्रम के तहत देश के कोने कोने में जाकर अंधविश्वास के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत वे लोगों दर्जनो चमत्कार दिखाते है जैसे बिना दियासलाई से आग लगाना, रुमाल से माला बनाना,मुंह में रद्दी कागज खाकर लच्छेदार माला निकालना,सोने की चैन गायब करना, जीभ में लोहे की कील भोकना, तलवार से हाथ काटना आदि करतब दिखाकर इसे हाथ की सफाई बताया।वही लोगों को अंधविश्वास एवं जादू से बचने के प्रति जागरूक किया।

भन्ते बुद्ध प्रकाश ने बताया वे विगत 20 वर्षो से लगातार 22 प्रदेश में जाकर विभिन्न स्कूल कालेज अस्पताल एवं जेलों में जाकर लोगों को जागरूक कर रहें है।जिसके कारण अब तक उन्हें कई प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका