टेक-ऑटोमोबाइल

महिंद्रा थार रॉक्स 5-डोर एसयूवी हुई लॉन्च

महिंद्रा थार रॉक्स 5-डोर एसयूवी हुई लॉन्च

नई दिल्ली। महिंद्रा थार रॉक्स पिछले कई महीनों से ऑटो इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बनी हुई है। Mahindra & Mahindra ने 15 अगस्त को 5-Door Thar को 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें : मानसिक रूप से स्वस्थ होने के संकेत – Pratidin Rajdhani

महिंद्रा थार रॉक्स का डिजाइन लगभग थार थ्री-डोर के समान ही है। फीचर्स के मामले में ये पहले से एडवांस हो गई है। आइए, इस ऑफरोडर की व्यावहारिकता को बढ़ाने वाले 5 नए फीचर्स के बारे में जान लेते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : क्या आप जानतें है आपको रोज कितना पानी पीना चाहिए – Pratidin Rajdhani

साउंड सिस्टम
महिंद्रा थार रॉक्स में हर्मन कार्डन का साउंड सिस्टम लगा है। इसमें 9 हाई-परफॉरमेंस स्पीकर, एक 12-चैनल डेडिकेटेड 560-वाट एम्प्लीफायर और एक 9-बैंड इक्वलाइजर शामिल है। ऑडियो सिस्टम यूजर को प्री-सेट विकल्पों में से अपनी पसंदीदा सेटिंग चुनने की सुविधा देता है। यह फीचर एसयूवी की प्रीमियमनेस को बढ़ाता है।

ये खबर भी पढ़ें : अब ई-वाहनों का जमाना, बढ़ी 55% बिक्री, ई-बाइक का भी चलन ज्यादा

फ्रंट सीट्स
महिंद्रा थार रॉक्स में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स हैं। वहीं, ड्राइवर सीट में सिक्स-वे पावर एडजस्टमेंट फीचर है। लेदरेट सीटें सामने बैठने वालों के लिए कूलिंग सुनिश्चित करती हैं, जिससे केबिन के बाहर का तापमान चाहे जो भी हो, आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलता है। हालांकि, महिंद्रा थार रॉक्स के टॉप-स्पेक AX7L ट्रिम में ही ये सुविधाएं दी गई हैं।

ये खबर भी पढ़ें : अभिनेता विक्रांत मैसी फिर से चर्चा में, इस वजह से भड़के

आर्मरेस्ट
महिंद्रा थार रॉक्स के केबिन के अंदर एक और व्यावहारिक फीचर आर्मरेस्ट है। इस एसयूवी में आगे बैठने वालों के लिए स्टैंडर्ड फिटमेंट के रूप में स्लाइडिंग आर्मरेस्ट दिए गए हैं। साथ ही, इसमें कप होल्डर के साथ रियर सीट आर्मरेस्ट भी है, जो बेस मॉडल MX1 को छोड़कर सभी वेरिएंट में उपलब्ध है।

ये खबर भी पढ़ें : मुख्यमंत्री साय की अभिनव पहल, 7.59 लाख से अधिक पालकशिक्षकों ने दी सहभागिता

क्लाइमेट कंट्रोल
ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल आजकल कई आधुनिक कारों में लोकप्रिय हो रहा है। महिंद्रा थार रॉक्स में भी यह फीचर दिया गया है। हालांकि, ये सभी वेरिएंट में उपलब्ध नहीं है। केवल AX3L, AX5L और AX7L वेरिएंट ही इस फीचर से लैस हैं।

ये खबर भी पढ़ें : अब बदलने जा UPI पासवर्ड, आ रहा नया पेमेंट सिस्टम

ORVMs
महिंद्रा थार रॉक्स में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs दिए गए हैं। इसके अलावा, SUV के टॉप वेरिएंट में पावर फोल्डिंग ORVM फीचर भी दिया गया है। यह एक व्यावहारिक फीचर है, जो सुनिश्चित करता है कि ड्राइवर को ORVM को एडजस्ट करने के लिए विंडो को नीचे करने की जरूरत नहीं है। बारिश या खराब मौसम की स्थिति में यह खास तौर पर बहुत उपयोगी है।

ये खबर भी पढ़ें : पहली बार कमला हैरिस-वॉल्ज की चुनावी रैली, बोले- ट्रंप के खिलाफ लड़ना ही मकसद नहीं

 

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
TVS Raider 125 – स्टाइल, फीचर्स और माइलेज से भरपूर बाइक इस तेज गर्मी के लिए Feel Free Dresses जो आपके लिए बाने “इस गर्मी, चलो स्पीति,हिमाचल प्रदेश — जहाँ सुकून मिले हर मोड़ पर Motorola Edge 60 Fusion शानदार फ़ोन, रोजमर्रा के लिए परफेक्ट