छत्तीसगढ़
Trending

मुख्यमंत्री साय की सुरक्षा में बड़ी चूक, कार्यक्रम में बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने  वाले अदनान  और ताहा  गिरफ्तार

रायपुर।  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा में एक बड़ी चूक हो गई। शनिवार काे मुख्यमंत्री साय के बिलासपुर दाैरे के दाैरान रिवर व्यू के कार्यक्रम के दौरान अनुमति नहीं होने के बावजूद ड्रोन को उड़ाया जा रहा था। सिविल लाइन पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से ड्रोन भी बरामद किया गया है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का  शनिवार को बिलासपुर दौरा था। इस दौरान वह अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए। ऐसा ही एक कार्यक्रम अरपा रिवर व्यू में रखा गया था। इस दौरान क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया था। इसके बावजूद आसमान में बिना अनुमति के ड्रोन उड़ रहा थे। यह ड्रोन मुख्यमंत्री के आसपास भी मंडराता नजर आया।

आम लोगों के साथ पुलिस के अधिकारियों ने भी मौके पर ड्रोन को देखा था। इसे मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है। सिविल लाइन पुलिस ने नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन उड़ाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। वहीं गांधी चौक के फजलबाड़ा निवासी अदनान सैफी पिता बुरहानुद्दीन सैफी (23 वर्ष) और तेलीपारा काली मंदिर के पास निवासी ताहा भारमल पिता तुराब भारमल (23 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से ड्रोन भी बरामद किया गया। पुलिस ने इनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की और मौके से दो ड्रोन जब्त किए हैं।

 

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में सभी योजनाओं से मिल रहा लाभ Food Item जो आपके रास्ते में जरूर होने चाहिए बॉलीवुड के अभिनेत्रियां जिन्होंने क्रिकेटर से को शादी भारत में 5 ऐसे जगह जहा कर सकते है हनीमुन का प्लान, वो भी सस्ते में