
मंदाना करीमी ने छोड़ी एक्टिंग और इंडस्ट्री को कहा बाय-बाय, बताई इसके पीछे की वजह
नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री से कई उम्दा अदाकाराओं ने अभिनय की दुनिया को अलविदा कहा है। कामयाबी की राह छोड़ किसी ने धर्म को तवज्जो दी तो किसी ने पर्सनल लाइफ को। अब एक और अभिनेत्री ने बॉलीवुड को गुडबाय कह दिया है। यह अभिनेत्री हैं मंदाना करीमी ।
साल 2015 में फिल्म रॉय में छोटा सा रोल करके मंदाना करीमी ने बॉलीवुड में एंट्री की थी। फिर उन्होंने मैं और चार्ल्स, क्या कूल हैं हम जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अभिनेत्री को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी विवादित शो बिग बॉस सीजन 9 से मिली थी। इस शो में अभिनेत्री सेकंड रनर-अप बनी थीं। फिल्मों से पहले उन्होंने छोटी उम्र में ही मॉडलिंग भी शुरू कर दी थी।

View this post on Instagram
मंदाना करीमी ने छोड़ी इंडस्ट्री
सालों तक ग्लैमर वर्ल्ड में काम करने के बाद मंदाना करीमी ने बॉलीवुड को टाटा कह दिया है। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, मंदाना करीमी का बॉलीवुड छोड़ने के पीछे सबसे बड़ा कारण इंटीरियर डिजाइनिंग है। अब वह एक्टिंग या मॉडलिंग नहीं बल्कि इंटीरियर डिजाइनिंग में अपना करियर बना रही हैं। उन्होंने इसकी एजुकेशन भी कंप्लीट कर ली है। मंदाना ने कहा-
मैं बहुत छोटी सी उम्र में मॉडल बन गई थी। मुझे खुद को सपोर्ट करना था लेकिन मुझे हमेशा पछातावा था कि मैं स्कूल नहीं ज पाई। मेरे एक दोस्त की इंटीरियर डिजाइन की फर्म है और उसने मुझसे अपनी फर्म में आने के लिए कहा ताकि मैं देख सकूं कि कैसे काम होता है। जब मैंने फील्ड को एक्सप्लोर किया तो मुझे मजा आने लगा।
एक्टिंग को मानती थी जॉब मंदाना करीमी ने कहा कि उन्हें एक्टिंग को लेकर कोई जज्बा नहीं था। बस वह इसे एक जॉब मानती थीं। एक्ट्रेस ने कहा-
एक्टिंग सिर्फ एक जॉब थी जिसे मैंने कभी प्यार नहीं किया और ना ही इस इंडस्ट्री को। मैं उस समय के लिए धन्य हूं, जो मैंने वहां बिताया है लेकिन यह कुछ ऐसा नहीं है जिसके लिए मैं भूखी या पागल हूं। पैसे को मना करना वाकई बहुत मुश्किल है लेकिन मेरे पास अभी भी कास्टिंग डायरेक्टर फ्रेंड्स हैं, जो मुझे ऑडिशन के लिए बुलाते हैं और मुझे कहना पड़ता है कि मैं इतना समय नहीं दे सकती। मेरे पास प्रोजेक्ट्स, इवेंट्स और मेरा स्कूल है, जिन पर मैं अभी फोकस कर रही हूं।
बिग बॉस 9 के अलावा मंदाना करीमी कंगना रनौत के शो लॉक अप सीजन 1 में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने बिग बॉस 16 फेम साजिद खान पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप भी लगाया था।