रायपुर | शासकीय अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ मानिकपुरी समाज रायपुर संभाग के संभागीय समन्वयक नरोत्तमदास महंत एवं संभाग प्रभारी लोकनाथ केवड़ा के नेतृत्व में संभाग स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार 10 नवम्बर को मोतीबाग, प्रेस क्लब रायपुर में किया गया |जिसमे रायपुर संभाग के कक्षा 10, 12 वी में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान चिह्न से आयोजन के मुख्य अतिथि डॉ. डी. डी. महंत (सेवा निवृत्त राजस्व अधिकारी), विशिष्ट अतिथि सत्यप्रकाश मानिकपुरी (से. नि. ग्रामीण बैंक अधिकारी), डॉ. फूलदास जी महंत महाविद्यालय प्राचार्य सकरी, मोतीदास मानिकपुरी (से. नि. सह. बैंक अधिकारी), तुलादास मानिकपुरी प्रदेश समन्वयक, प्रीतमदास मानिकपुरी प्रदेश संयोजक, अनिता मानिकपुरी सब इंजीनियर के कर कमलों से सम्मानित किया गया |
उपस्थित पालकों,अतिथियों के बीच सभी मंच आसीन अतिथियों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी देश,समाज के विकास का आधार शिक्षा है | जापान, अमेरिका ,रूस चीन इसका उदाहरण है | वर्तमान में नए टेक्नोलॉजी,मशीन के आविष्कार से शिक्षा प्राप्ति को आसान बना दिया है , इस अवसर का लाभ लें लेकिन यह तभी संभव है जब पूरी लगन के साथ कड़ी मेहनत किया जाए।प्रेरक उद्बोधन में नेपोलियन बोनापार्ट,अब्राहम लिंकन, ए. पी.जे.अब्दुलकलाम के जीवनवृत्त को लघु कथा अंश में उद्धृतकर लक्ष्य हासिल करने में उच्च पद पर आसीन होने की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुवे आगे बढ़ने को कहा | वही विशिष्ट अतिथि के रूप में मोतीदास (से. नि सह. बैंक अधिकारी)ने कोचिंग चलाने जगह मुहैया कराने की बात कही तो टैंकेश महंत ने गुरुकुल कोरबा के शिक्षा सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी दिए।
सम्मान क्रम में कॉलेज के उच्च अंक प्राप्तधारी,एल. एल. बी., सी.ए. पात्रताधारी तथा हाल ही में सब इंस्पेक्टर नियुक्त कल्पना महंत,मनीषा ग्वाल,रजनी (BSF) को भी सम्मानित किया तथा बस्तर संभाग की ओर से MBBS की पढ़ाई कर रहे राजदीपक (महासमुंद) को 5000/ रुपए राशि से सम्मानित किया गया |
इस अवसर पर स्थानीय नागरिक,पदाधिकारी कर्मचारी अधिकारी के रूप में श्रवणदास मानिकपुरी,भागवत मानिकपुरी, अजयदास,गिरजाशंकर मानिकपुरी,लक्ष्मणदास मानिकपुरी, प्रोफेसर ज्योति महंत,अश्वनी पड़वार, श्रीमती लता मानिकपुरी,लक्ष्मी मानिकपुरी,संजय महंत,प्रेमदास मानिकपुरी,कपिलदास, तामेश्वर दास,बोधिदास मानिकपुरी, एम. डी.बघेल,भगवानदास,मनोज मानिकपुरी,ममता,अनुपमा मानिकपुरी, करुणादास मानिकपुरी,मोतीदास मानिकपुरी,राजेश मानिकपुरी,संतोषदास मानिकपुरी,गुरुदास मानिकपुरी,सुखरामदास मानिकपुरी, बी.डी. मानिकपुरी,हरिओम,नेहा कोरबा,ऋतु कोरबा,नरेंद्र,शत्रुघन दास मानिकपुरी सहित सभी उपस्थितजन का अतुलनीय सहयोग,योगदान रहा |
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री सुरेंद्र मानिकपुरी (प्राचार्य)ने किया,आभार प्रदर्शन लोकनाथ केवड़ा ने किया |