टेक-ऑटोमोबाइल

Maruti Baleno का Regal Edition हुआ लॉन्‍च

नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में हैचबैक और प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में कई बेहतरीन वाहनों को ऑफर किया जाता है। मारुति की ओर से भी बलेनो को प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में लाया जाता है। Festive Season के दौरान ग्राहकों को ज्‍यादा विकल्‍प देने के साथ अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए मारुति इस गाड़ी का नया Regal Edition लेकर आई है। इसमें किस तरह के फीचर्स को ऑफर किया गया है। इनके लिए कितनी अतिरिक्‍त कीमत देनी होगी। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया युवा विंग छत्तीसगढ़ इकाई की नई कार्यकारिणी का ऐलान

Maruti Baleno का Regal Edition लॉन्‍च
अगर आप दिवाली के मौके पर अपने लिए Maruti Baleno को खरीदने का मन बना रहे हैं तो कंपनी की ओर से इसके Regal Edition को लॉन्‍च कर दिया गया है। सीमित समय के लिए ऑफर किए गए इस एडिशन में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : अमित चिमनानी के अभियान ‘आओ बनाए स्वस्थ छत्तीसगढ़’ के तहत रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित हेल्थ कैंप में कई ने कराई जांच

कैसे हैं फीचर्स
कंपनी नए एडिशन को सभी वेरिएंट्स पर ऑफर कर रही है। इनमें हर वेरिएंट के लिए अलग-अलग फीचर्स को दिया जा रहा है। फीचर्स के तौर पर अंडरबॉडी स्‍पॉयलर, प्रीमियम सीट कवर, थ्रीडी मैट, बॉडी साइड मोल्‍डिंग, मड फ्लैप, थ्रीडी बूट मैट, क्रोम गार्निश, इंटीरियर स्‍टाइलिंग किट, वैक्‍यूम क्‍लीनर, फॉग लैंप, बॉडी कवर, नेक्‍सा कुशन, डोर वाइजर, प्रोटेक्‍टिव सिल गार्ड, एयर इनफ्लेटर, विंडो कर्टेन, लोगो प्रोजेक्‍टर लैंप जैसे कई फीचर्स को दिया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : एयर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने की धमकी, फ्लाइट को दिल्ली में कराया लैंड

कितनी है कीमत
मारुति बलेनो को रीगल एडिशन में Sigma वेरिएंट के लिए 60199 रुपये अतिरिक्‍त देने होंगे। वहीं Delta वेरिएंट के साथ Regal Edition के लिए 49990, Zeta वेरिएंट के साथ 50428 और Alpha वेरिएंट के साथ इस एडिशन के लिए 45829 रुपये देने होंगे। हालांकि अभी कंपनी की ओर से इसे कॉम्‍प्‍लीमेंट्री तौर पर दिया जा रहा है। Maruti Baleno की एक्‍स शोरूम कीमत 6.66 लाख रुपये से शुरू हो जाती है और इसके टॉप वेरिएंट को 9.83 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : एयर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने की धमकी, फ्लाइट को दिल्ली में कराया लैंड

किनसे है मुकाबला
भारतीय बाजार में मारुति की ओर से बलेनो को प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में हुंडई की ओर से i20, टाटा की ओर से Altroz और Toyota Glanza जैसी कारों को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। जिनसे Maruti Baleno का सीधा मुकाबला होता है।

ये खबर भी पढ़ें : हाईवे पर गाड़ी बंद होने पर मदद कैसे लें ,  नोट करें हाईवे का हेल्पलाइन नंबर

 

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
IPL में सबसे तेज़ फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी: 2008 से 2025 तक अप्रैल की नई OTT रिलीज़: शानदार शो और फिल्में गर्मियों में स्किन कैंसर के लक्षण, अनदेखा करना हो सकता है खतरनाक “गर्मियों का सॉल्यूशन — डिस्काउंट वाला कूलर