
मारुति अगले साल लॉन्च करेगी तीन एसयूवी
नई दिल्ली। भारत की प्रमुख वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से कई बेहतरीन कारों को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। लेकिन कंपनी की ओर से अगले साल तीन और एसयूवी को बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इनको किस सेगमेंट में लाया जाएगा और कब तक लॉन्च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : ‘देवरा’ मूवी रिव्यू: Highlights और Lowlights – Pratidin Rajdhani
मारुति की ओर से इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर EVx को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी की ओर से इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को जनवरी में होने वाले Bharat Mobility में लॉन्च किया जाएगा। इसके पहले कंपनी की ओर से इसके कॉन्सेप्ट वर्जन को जनवरी 2023 में हुए ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। खास बात यह है कि यह एसयूवी कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी।
ये खबर भी पढ़ें : Bank Holiday List in October 2024: अक्टूबर में 15 दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी
रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति की ओर से ग्रैंड विटारा के सात सीटों वाले वर्जन को भी अगले साल तक लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी में इसे Y17 नाम से पहचाना जा रहा है। डिजाइन के मामले में यह ग्रैंड विटारा की तरह ही होगी लेकिन इसमें तीन रो सीट का विकल्प दिया जाएगा। अभी इसके लॉन्च को लेकर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है।
ये खबर भी पढ़ें : लर्निंग रूट्स ने लॉन्च किया एआई कॉलेज फाइंडर – कॉलेज चयन का भविष्य
जानकारी के मुताबिक मारुति की ओर से फ्रॉन्क्स के फेसलिफ्ट को भी अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। क्रॉसओवर एसयूवी के तौर पर जनवरी 2023 के ऑटो एक्सपो में पेश की गई इस एसयूवी को बाजार में काफी पसंद किया जाता है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी की ओर से इस एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन में कई नए फीचर्स को तो दिया ही जाएगा साथ ही इसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक को भी लाया जा सकता है।
ये खबर भी पढ़ें : अमेरिका में फिर हिंदू मंदिर में तोड़फोड़
जिससे इसकी माइलेज 30 किलोमीटर प्रति लीटर तक हो सकती है। हालांकि अभी इसके लॉन्च को लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
ये खबर भी पढ़ें : भारत में विवाह के लिए उपयुक्त सबसे सुंदर मंदिर – Pratidin Rajdhani