
उत्तरप्रदेश
Trending
दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर दो मालगाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर, जानें कहा हुई हादसा
उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के पांभीपुर में आज दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर दो मालगाड़ियों में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में दोनों ट्रेनों के चालक घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हावड़ा-दिल्ली रूट पर सुबह करीब साढ़े चार बजे प्रयागराज से कोयला लादकर मालगाड़ी कानपुर जा रही थी। खागा कोतवाली के पांभीपुर में अप लाइन पर रेड सिग्नल पर खड़ी मालगाड़ी के पीछे उक्त ट्रेन जा टकराई। जिससे डीएफसी में अप लाइन पूरी तरह से ठप हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और गार्ड का डिब्बा पटरी से उतर गया।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। रेलवे ट्रैक को जल्द से जल्द क्लियर करने की कोशिश की जा रही है ताकि यातायात सामान्य किया जा सके।
इस हादसे के कारण रेलवे यातायात बाधित हो गया है। रेलवे प्रशासन ने मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं ताकि इस दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सके और आगे ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।