RADA
अपराध
Trending

पारिवारिक कार्यक्रम में घुसकर हमला करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। जिले के सरकण्डा थाना क्षेत्र में बीते रविवार देर रात हुई चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  आरोपी मुन्नू खान, रिंकू खान, अकबर खान, असरफ खान, सलमान खान, खिजाम खान और सहाजद खान ने छट्ठी कार्यक्रम के दौरान तीन लाेगाें से विवाद कर चाकू से  हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरकण्डा के अशोक नगर मुरूम खदान निवासी ओमप्रकाश मानिकपुरी उर्फ गब्बर (23 वर्ष), पिता दयादास मानिकपुरी ने 2 फरवरी काे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह रात में करीब 9.30 बजे खाना खाकर घर के बाहर खड़ा था, तभी मोहल्ले का संजू दौड़ते हुये आया और बताया कि पप्पू साहू के घर छट्ठी कार्यक्रम के दौरान श्रवण साहू और मुन्नू खान लोगों से झगड़ा विवाद हो रहा है। इस पर उसने मौके पर जाकर देखा तो श्रवण साहू को उक्त 7 आरोपी मिलकर  मारपीट कर रहे थे।  ओमप्रकाश ने मारपीट को रोकने की कोशिश की, तो रिंकू खान ने पीछे से पकड़ा और मुन्नू खान मेरी हत्या करने के नियत से चाकू निकालकर पेट में ताबड़तोड़ वार कर चोट पहुंचाया, इसी बीच पीछे से भी किसी ने उसके सिर पर डण्डे से वार किया, जिससे वह बुरी तरह घायल होकर गिर गया। प्रार्थी ओमप्रकाश ने शिकायत में यह भी कहा कि सभी 7 आरोपियों ने एक राय होकर श्रवण साहू और मुझे हत्या करने के नियत से मारपीट और चाकू से हमलाकर मौके से फरार हैं। फिलहाल पुलिस सभी आराेपियाें काे गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया है।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
गंगटोक में घूमने के अनोखे और हटके अंदाज़ इस वैलेंटाइन, प्यार भरे पलों को खास बनाने के रोमांटिक आइडियाज़! इस वैलेंटाइन्स डे, प्यार भरी फ़िल्मों के संग रोमांस का मज़ा लें नई TVS Jupiter CNG : 200KM+ माइलेज, कीमत भी दमदार!