
भोपाल । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईए) के गेट नंबर 9 के पास परिसर के अंदर गुरुवार को वेस्ट मटेरियल में आग लग गई। बताया जा रहा है कि अंदर ऑयल की टंकियों में ब्लास्ट हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें : Redmi का धमाका कम कीमत में – स्टाइल भी और स्मार्ट भी
हजारों पेड़-पौधे आग की चपेट में आ गए। सूचना मिलने पर दमकल का गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।
ये खबर भी पढ़ें : Raipur News, Chhattisgarh News, Epaper, Daily Hindi Morning Newspaper
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बीएसईएल परिसर में जिस जगह आग लगी है, वह गेट नंबर 9 से करीब 200 मीटर दूर है। आग इतनी भीषण है कि बीएचईएल परिसर से करीब 20 फीट ऊंची आग की लपटें उठ रही हैं और परिसर से उठ रहा धुआं 15 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा है। दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं। मौके पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की टीम तैनात है।
ये खबर भी पढ़ें : पहलगाम हमले की छाया में घिरी फिल्म अबीर गुलाल, उठने लगी बहिष्कार की आवाजें
फिलहाल किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। हालांकि, फैक्टरी उससे काफी दूर है, लेकिन अंदर भी हड़कंप की स्थिति है। आग लगने की सूचना मिलते ही भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, गोविंदपुरा एसडीएम रवीश श्रीवास्तव समेत कई अफसर पहुंच गए हैं। मंत्री विश्वास सारंग भी मौके पर मौजूद हैं। हादसे को लेकर विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
ये खबर भी पढ़ें : मृतक दिनेश मिरानिया की पत्नी और बच्चों से मिलकर अमित शाह ने दी सांत्वना
ये खबर भी पढ़ें : Lemon water : गर्मियों में जरूरी है लेमन वाटर, जानिए नींबू पानी के 9 जबरदस्त फायदे