Rajdhani News: मैट्स यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने किया शास्त्री बाजार में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम
Rajdhani News: मैट्स यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने किया शास्त्री बाजार में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम
रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशन में रायपुर शहरी क्षेत्र में स्वच्छता अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई के साथ ही आम नागरिकों स्वच्छता की अपील के साथ जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज मैट्स यूनिवर्सिटी ने स्वच्छ भारत मिशन, रायपुर नगर निगम, रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के साथ मिलकर शास्त्री बाजार में नो प्लास्टिक कैंपेन कर जन जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इस इभियान के अंतर्गत यूनिवर्सिटी की छात्राओं नेे अपने हाथों से बनें कपड़े के थैलों का निःशुल्क वितरण कर नागरिकों से सिंगल यूज्ड प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की, साथ ही उपस्थित नागरिकों को स्वच्छता में योगदान की शपथ दिलाई। इस दौरान रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के महाप्रबंधक जनसंपर्क आशीष मिश्रा, स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी रघुमणि प्रधान, सहायक नोडल अधिकारी योगेश कडू के साथ मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलसचिव गोकुल नंदा पंडा, फैशन डिजाइनिंग डिपार्टमेंट हेड परविंदर कौर, सहायक प्रोफेसर प्रीति भट्ट और यूनिवर्सिटी की छात्राएं शामिल हुईं।

