Join us?

छत्तीसगढ़

मौदहापारा, के.के. रोड, गुरूनानक चौक के अवैध कब्जों से कराया मुक्त

मौदहापारा, के.के. रोड, गुरूनानक चौक के अवैध कब्जों से कराया मुक्त

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त  अबिनाष मिश्रा के आदेषानुसार एवं जोन 2 जोन कमिष्नर डाॅ. आर.के. डोंगरे के निर्देषानुसार आज नगर निगम जोन 2 नगर निवेष विभाग की टीम ने जोन 2 क्षेत्र में के.के. रोड मौदहापारा मस्जिद के समीप से गुरूनानक चैक जाने वाले बायपास मार्ग के दोनो ओर अभियान चलाकर जेसीबी मषीन एवं मजदूरो की सहायता से मार्ग को पूरी तरह कब्जा मुक्त करने कार्यवाही की ।

ये खबर भी पढ़ें : इंडस्ट्री में कियारा आडवाणी के 10 साल पूरे

कार्यवाही के बाद नागरिको को मुख्य बायपास मार्ग में आवागमन सुगम और सुव्यवस्थित बन जाने से त्वरित राहत मिली एवं कब्जो के कारण लगातार हो रही यातायात जाम की समस्या का निदान हो गया।

ये खबर भी पढ़ें : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में छात्रावास अधीक्षक एवं अधीक्षिका के पदों पर दस्तावेज सत्यापन 13 जून को

अभियान नगर निगम जोन 2 नगर निवेष विभाग ने नगर निगम मुख्यालय नगर निवेष उडनदस्ता की टीम एवं यातायात पुलिस और पुलिस प्रषासन बल की उपस्थिति में जनहित में जनसुविधा हेतु यातायात सुगम बनाने चलाया ।

ये खबर भी पढ़ें : बिना यूपीआई पिन एंटर किए कर सकते हैं डिजिटल पेमेंट

नगर निगम जोन 2 नगर निवेष विभाग ने स्थल पर जोन 2 कमिष्नर के निर्देष पर जोन कार्यपालन अभियंता शेखर सिंह, सहायक अभियंता पी.डी. घृतलहरे, उपअभियंता कृष्णा राठी की उपस्थिति में के.के. रोड मौदहापारा से गुरूनानक चैक तक मस्जिद के समीप के बायपास मार्ग में अभियान चलाया एवं इस दौरान लगभग 15 अवैध कब्जो को मार्ग के दोनो ओर जेसीबी मषीन से हटाने की कार्यवाही की गई।

ये खबर भी पढ़ें : Kalki 2898 AD trailer released

अभियान के दौरान मार्ग क्षेत्र में लगभग 20 डम्पर कचरा एवं कबाड सड़क से हटाकर मार्ग को यातायात हेतु जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से सुगम और सुव्यवस्थित बनाया गया और अवैध कब्जो को हटाकर जनषिकायत निराकृत कर नागरिको को यातायात में त्वरित राहत दिलवायी गयी ।

ये खबर भी पढ़ें : ग्रीष्मावकाश में पथिकों को गुड़ पानी पिलाने का मजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button